तुर्की में पिछले 25 वर्षों में आ चुके हैं कई बड़े भूकंप, जानें कब-कब मची तबाही
क्या है खबर?
तुर्की और सीरिया में सोमवार को आए शक्तिशाली भूकंप से भारी तबाही मची है। दोनों देशों में अब तक 1,900 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और मौतों का यह आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। हजारों लोग इस भूकंप में घायल भी हुए हैं।
तुर्की में पिछले 25 वर्षों में कई भूकंप आ चुके हैं, जिनमें हजारों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। आइए इन भूकंपों के बारे में जानते हैं।
भूकंप
1999 में मारे गए थे 17,500 से अधिक लोग
सोमवार को आया भूकंप तुर्की में अगस्त, 1999 में आए भूकंप के बाद सबसे शक्तिशाली है। तुर्की के सबसे बड़े शहर इस्तांबुल के दक्षिण में स्थित मरमरा शहर में आए इस भूकंप में 17,500 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।
इस भूकंप की तीव्रता 7.6 मापी गई थी और धरती करीब 45 सेकेंड तक हिलती रही थी। कुछ महीने बाद नवंबर, 1999 में आए भूकंप में भी करीब 900 लोग मारे गए थे।
जानकारी
तुर्की में 2003 में हुई थी सैंकड़ों लोगों की मौत
अल जजीरा के मुताबिक, तुर्की के पूर्वी प्रांत बिंगोल में मई, 2003 में 6.4 की तीव्रता का भूकंप आया था, जिससे एक स्कूली छात्रावास गिर गया था। इस भूकंप में 83 बच्चों समेत 167 लोगों की मौत हो गई थी।
तबाही
2010 और 2011 में भी भूकंप से गई थी सैंकड़ों लोगों की जान
तुर्की के पूर्वी एलाजिग प्रांत में मार्च, 2010 में आए 6.1 तीव्रता के भूकंप के बाद कम से कम 42 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी।
वहीं अगले साल 2011 में तुर्की के पूर्वी शहर वेन में भूकंप के दो झटके आए। 7.2 की तीव्रता का पहला भूकंप 23 अक्टूबर को, जबकि 5.6 की तीव्रता का दूसरा भूकंप 9 नवंबर को आया था। इन दोनों भूकंपों में कुल 644 लोगों की मौत हुई थी।
भूकंप
तीन साल पहले भी आए थे शक्तिशाली भूकंप
तीन साल पहले जनवरी, 2020 में एलाजिग में 6.8 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें 22 लोगों की मौत हुई थी और 1,000 से अधिक घायल हो गए थे। इस भूकंप के झटके सीरिया, जॉर्जिया और आर्मेनिया में भी महसूस किए गए थे।
उसी वर्ष 30 अक्टूबर को पश्चिमी तुर्की और पूर्वी ग्रीस में 7.0 की तीव्रता वाले भूकंप के कारण कई इमारतें तबाह हो गई थीं और करीब 24 लोग मारे गए थे, जबकि 800 लोग घायल हुए थे।
कारण
तुर्की में क्यों आते हैं इतने भूकंप?
तुर्की का ज्यादातर हिस्सा एनाटोलियन टैक्टोनिक प्लेट पर बसा है। यह प्लेट यूरोशियन, अफ्रीकन और अरबियन प्लेट के बीच में फंसी हुई है।
एनाटोलियन टैक्टोनिक प्लेट के पूर्व में ईस्ट एनाटोलियन फॉल्ट है, जबकि बाई तरफ ट्रांसफॉर्म फॉल्ट है। यह प्लेट घड़ी की विपरीत दिशा में घूम रही है और अरेबियन और यूरोशियन प्लेट को धक्का दे रही है। प्लेटों के बीच दबाव बनने के यहां कारण भूकंप के झटके महसूस होते हैं।
मौजूदा भूकंप
अभी वाला भूकंप कितना शक्तिशाली था?
सोमवार सुबह तड़के तुर्की में जो भूकंप आया, उसे पिछली एक सदी में इलाके का सबसे शक्तिशाली भूकंप बताया जा रहा है। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.8 मापी गई। इसके बाद देश में 6.7, 7.6 और 6.0 तीव्रता के दो और भूकंप आ चुके हैं।
इस भूकंप से तुर्की में 1,121 लोगों की मौत हुई है, वहीं सीरिया में 783 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। ये आंकड़ा और बढ़ने की आशंका है।