हमास ने इजरायल के सामने रखा 3 चरण का युद्धविराम प्रस्ताव, जानें क्या-क्या शामिल
गाजा पट्टी में इजरायल से जंग लड़ रहे हमास ने बुधवार को 3 चरणों का 135 दिनों का एक युद्धविराम प्रस्ताव सामने रखा। हमास ने यह प्रस्ताव कतर और मिस्र के मध्यस्थों द्वारा पिछले सप्ताह भेजे गए उस प्रस्ताव के जवाब में भेजा है, जिसे अमेरिका और इजरायल ने समर्थन किया था। यदि इजरायल हमास के प्रस्ताव को मान लेता है तो यह युद्ध जल्द ही समाप्त हो सकता है। आइए जानते हैं कि हमास के प्रस्ताव में क्या-क्या है।
हमास ने अपने प्रस्ताव में क्या कहा?
अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, हमास ने कतर के प्रस्ताव के जवाब में कहा है कि 45-45 दिनों के 3 चरणों में शेष इजरायली बंधकों के बदले फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया जाए। पहले चरण के 45 दिनों में हमास ने इजरायली जेलों से फिलीस्तीनी महिलाओं और बच्चों की रिहाई के बदले में सभी इजरायली महिला बंधकों, 19 वर्ष से कम उम्र के पुरुषों और बुजुर्गों और बीमारों को रिहा करने की बात कही है।
दूसरे और तीसरे चरण को लेकर प्रस्ताव में क्या है?
दूसरे चरण में शेष पुरुष बंधकों को मुक्त किया जाएगा और तीसरे चरण में युद्ध में मारे गए लोगों के अवशेषों का आदान-प्रदान किया जाएगा। हमास ने उम्मीद जताई है कि तीसरे चरण के अंत तक दोनों ही पक्ष युद्ध समाप्ति से जुड़े आखिरी समझौते तक पहुंच जाएंगे। हालांकि, प्रस्ताव के अनुसार, दूसरा चरण तभी शुरू होगा जब दोनों पक्ष सैन्य अभियानों को समाप्त करने और पूर्ण शांति पर लौटने के लिए आवश्यक अप्रत्यक्ष वार्ता समाप्त कर लेंगे।
हमास चाहता है 1500 फिलिस्तीनियों की रिहाई, अमेरिका और इजरायल करेंगे चर्चा
हमास ने प्रस्ताव के एक परिशिष्ट में कहा कि वह 1500 कैदियों की रिहाई चाहता है। इनमें से एक तिहाई को वह इजरायल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे फिलिस्तीनियों की सूची से चुनेगा। इसमें युद्धविराम के बाद गाजा में भोजन और अन्य सहायता मिलने की रफ्तार बढ़ने की उम्मीद जताई गई है। कतर और मिस्र के नेताओं से मुलाकात के बाद अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन इजरायल पहुंच चुके हैं और इस प्रस्ताव पर चर्चा करेंगे।
कतर ने कहा- युद्धविराम को लेकर हमास ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी
कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान अल थानी गाजा में इजरायल-हमास युद्ध को समाप्त करने के प्रयासों में एक प्रमुख मध्यस्थ हैं। उन्होंने प्रस्ताव भेजने के बाद मंगलवार को कहा था, "हमें बंधकों के संबंध में समझौते की सामान्य रूपरेखा के संबंध में हमास से जवाब मिला है। प्रतिक्रिया में कुछ टिप्पणियां शामिल हैं, लेकिन सामान्य तौर पर यह सकारात्मक है।" हमास को प्रस्ताव में क्या भेजा गया, इसका खुलासा नहीं हुआ है।
युद्ध में अब तक 27,000 से अधिक फिलिस्तीनियों की हुई मौत
बता दें कि 7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर अचानक हमला बोल दिया था, जिसके बाद इजरायल ने युद्ध की घोषणा कर दी। इजरायल-हमास युद्ध में कम से कम 27,478 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और 66,835 घायल हुए हैं।