
आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट का प्रमुख मारा गया, अबू अल-हुसैन बना नया सरगना
क्या है खबर?
खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) ने जानकारी दी है कि उसके सरगना अबू हसन अल-हाशमी अल-कुरैशी की मौत हो गई है।
संगठन के प्रवक्ता अबू उमर उल-मुहजर ने बताया कि अबू हसन की मौत लड़ाई के दौरान हुई है। हालांकि, उसकी मौत की वजह और समय के बारे में नहीं बताया गया है।
अबू हसन की मौत के बाद संगठन ने अबू अल-हुसैन अल-हुसैनी अल-कुरैशी को अपना नया प्रमुख घोषित किया है।
आइये पूरी खबर जानते हैं।
जानकारी
अक्टूबर मध्य में हुई थी अबू हसन की मौत- अमेरिकी सेना
अमेरिकी सेना की सेंट्रल कमांड ने बताया कि अबू हसन की अक्टूबर मध्य में मौत हुई थी और सीरिया के दार प्रांत में द फ्री सीरियन आर्मी ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया था। इस इलाके में IS एक खतरा बना हुआ है।
जानकारी
अबू इब्राहिम के बाद बना था IS का सरगना
अबू हसन को इसी साल फरवरी में अबू इब्राहिम अल-हाशिमी अल-कुरैशी की मौत के बाद IS का सरगना बनाया गया था।
अबू हसन की मौत को आतंकी संगठन के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। 2017 में अमेरिका के नेतृत्व वाले सैन्य गठबंधन ने इराक और 2019 में सीरिया में इसे हरा दिया था। हालांकि, IS की स्लीपर सेल अब भी इन दोनों देशों में हमले करती रहती है।
2019 में ही अबू बकर अल-बगदादी मारा गया था।
प्रतिक्रिया
व्हाइट हाउस ने किया जानकारी का स्वागत
व्हाइट हाउस ने अबु हसन के मारे जाने की खबर का स्वागत किया है, लेकिन इसमें अमेरिका की भूमिका को लेकर कुछ नहीं कहा।
प्रेस सचिव कैरिन जीन-पियरे ने कहा, "हम IS को नेतृत्व को इतनी जल्दी खत्म होते देखकर खुश हैं। अमेरिका IS के वैश्विक खतरे से निपटने और अंतरराष्ट्रीय साझेदारों के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध है।"
बता दें कि अबू इब्राहिम और अल-बगदादी को अमेरिकी सेना ने ही ढेर किया था।
बयान
IS के पास नहीं बचा कोई बड़ा नेता- हसन
IS पर किताब लिखने वाले लेखक हसन हसन ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि अब इस आतंकी संगठन का दबदबा नहीं है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह खत्म हो गया है, लेकिन अब यह अपने पहले के रूप की महज परछाई रह गया है। उनके पास नेतृत्व और हमले करने की क्षमता नहीं रही है।
उन्होंने आगे कहा, "उनके पास अब कोई बड़ा और करिश्माई नेता नहीं है और न ही उन्होंने कोई बड़ा हमला किया है।"
जानकारी
फरवरी में मारा गया था अबू इब्राहिम
इसी साल फरवरी में अमेरिकी सेना के एक अभियान में इस्लामिक स्टेट के प्रमुख अबू इब्राहिम अल-हाशिमी अल-कुरैशी मारा गया था।
अल-कुरैशी ने अमेरिकी सैनिकों के हाथ आने से पहले ही खुद को आत्मघाती जैकेट में लगे बम से उड़ा लिया था। इस धमाके में उसके साथ-साथ उसके परिवार के लोग भी मारे गए, जिनमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल थी।
उसने IS के संस्थापक अबु बकर अल-बगदादी की 2019 में मौत के बाद उसकी जगह ली थी।
जानकारी
अल-बगदादी को मारने के लिए चलाया गया था विशेष अभियान
अक्टूबर, 2019 में अमेरिकी सेना ने बगदादी को मारने के लिए विशेष अभियान चलाया था। इराक से आठ हेलिकॉप्टरों में सवार होकर अमेरिकी सैनिक सीरिया में बगदादी के ठिकाने के पास पहुंचे थे।
अमेरिका सेना को पास देखकर बगदादी सुरंग में भागने लगे। चारों तरफ से घिरने के बाद के बाद बगदादी ने खुद को विस्फोट से उड़ा लिया।
बताया जा रहा है कि बगदादी का शव ओसामा बिन लादेन की तरह समुद्र में दफनाया गया है।