इजरायल UN महासचिव पर भड़का, हमास का समर्थक और विश्व शांति के लिए खतरा बताया
क्या है खबर?
युद्ध के बीच इजरायल ने संयुक्त राष्ट्र (UN) पर फिलिस्तीनी आतंकी समूह हमास का समर्थन करने का आरोप लगाया है।
इजरायल के विदेश मंत्री एली कोहेन ने UN महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि वह इजरायल पर हमास के आतंकी हमले की निंदा करने में विफल रहे हैं।
बता दें, गाजा में युद्धविराम के लिए गुटेरेस ने बुधवार को UN चार्टर के अनुच्छेद 99 का इस्तेमाल किया, जिसके बाद इजरायल का ये बयान आया है।
अनुच्छेद 99
क्या है UN चार्टर का अनुच्छेद 99?
इजरायल-हमास युद्ध को 2 महीने पूरे हो गए हैं और इस मौके पर UN महासचिव गुटेरेस ने UN चार्टर के अनुच्छेद 99 का इस्तेमाल कर युद्धविराम का आह्वान किया है।
ये UN का सबसे महत्वपूर्ण अनुच्छेद माना जाता है। इसके तहत महासचिव किसी भी ऐसे मामले को सुरक्षा परिषद के ध्यान में लाते हैं, जो उनकी राय में अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा को खतरे में डाल सकता है।
अब तक केवल 9 बार ही इस अनुच्छेद का इस्तेमाल हुआ है।
आंकड़े
गाजा की 80 प्रतिशत आबादी विस्थापित, भुखमरी के हालात- UN
UN के अनुसार, इजरायल-हमास युद्ध की शुरुआत के बाद से 18.7 लाख फिलीस्तीनी नागरिकों को उत्तर से दक्षिणी गाजा की ओर विस्थापित होना पड़ा है। यह 80 प्रतिशत से अधिक आबादी है।
युद्ध के कारण पूरी गाजा पट्टी में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा चुकी है क्योंकि अस्पताल पूरी तरह नष्ट हो चुके हैं।
गाजा में युद्ध प्रभावितों के पास दैनिक जरूरतों को पूरा करने लायक भी सामान नहीं बचा है और यहां भुखमरी के हालात बन गए हैं।
इनकार
गुटेरेस के आह्वान पर इजरायल ने क्या कहा?
इजरायली विदेश मंत्री कोहेन ने गुटेरेस के युद्धविराम के आह्वान की निंदा की है।
उन्होंने कहा, "गुटेरेस का कार्यकाल विश्व शांति के लिए खतरा है। उनका अनुच्छेद 99 के तहत गाजा में संघर्ष विराम का आह्वान आतंकवादी संगठन हमास का समर्थन है, जो सैकड़ों नागरिकों की हत्या, अपहरण और महिलाओं के बलात्कार का जिम्मेदार है।"
उन्होंने कहा, "जो कोई भी विश्व शांति का समर्थन करता है, उसे हमास से गाजा की मुक्ति का समर्थन करना चाहिए।"
बेंजामिन
नेन्तयाहू बोले- सेना को गाजा पट्टी पर रखना चाहिए नियंत्रण
इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि युद्ध समाप्त होने के बाद भी इजरायली सेना को गाजा पट्टी पर खुला सुरक्षा नियंत्रण बनाए रखना चाहिए।
इस बीच अमेरिका के दबाव देने के बाद इजरायल की सुरक्षा कैबिनेट ने गाजा पट्टी में ईंधन की मात्रा बढ़ाने की अनुमति दे दी है।
हाल में में अमेरिका ने कहा था कि इजरायल को गाजा में 60,000 लीटर ईंधन की दैनिक आपूर्ति दोगुनी या तिगुनी करनी चाहिए।
अल
IDF ने दक्षिणी गाजा पर तेज किए हमले
अल जजीरा के अनुसार, इजरायली रक्षा बलों (IDF) ने दक्षिणी गाजा में भी अपने हमले तेज कर दिए हैं। यहां कोई भी सुरक्षित जगह नहीं बची है और युद्धविराम खत्म होने के बाद यहां राहत सामग्री की आपूर्ति ठप हो गई है।
IDF ने अपने एक बयान में कहा कि उसने गाजा के स्कूलों और अस्पतालों से हथियार बरामद किए हैं। इसका एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें इजरायली सैनिक स्कूल से मिसाइलें, ग्रेनेड, बंदूकें निकालते दिख रहे हैं।
युद्ध
युद्ध में 17,000 से अधिक लोगों की मौत
7 अक्टूबर से चल रहे इजरायल-हमास युद्ध में अब तक 16,200 लोगों की मौत हो गई है। इसमें इजरायल के 1,200 और गाजा पट्टी के 16,000 से अधिक लोग शामिल हैं।
गाजा पट्टी में मारे गए लोगों में से 6,150 बच्चे और 4,000 महिलाएं हैं। 36,000 लोग घायल भी हुए हैं, जिनमें 75 प्रतिशत से ज्यादा महिलाएं और बच्चे हैं।
1 दिसंबर को युद्धविराम खत्म होने के बाद से इजरायली हमलों में 1,000 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं।