अमेरिका: लास वेगास के नेवादा विश्वविद्यालय में गोलीबारी; 3 की मौत, हमलावर भी मृत मिला
अमेरिका में लास वेगास के नेवादा विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर में हुई गोलीबारी में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हुआ है। लास वेगास मेट्रो पुलिस ने बताया कि हमलावर भी मौके पर मृत पाया गया है। हालांकि, यह पुष्टि नहीं हुई है कि उसने आत्महत्या की या वह पुलिस की गोली से मारा गया। गोलीबारी का अलर्ट मिलते ही सभी छात्र और प्रोफेसरों ने खुद को कमरे में बंद कर लिया था।
विश्वविद्यालय परिसर को खाली कराया गया
गोलीबारी के बाद नेवादा विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर को खाली करा लिया गया है। मौके पर सुरक्षा बल तैनात हैं और हेलीकॉप्टर के जरिए घटनास्थल पर नजर रखी जा रही है। प्रोफेसर विजेंट पेरेज ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया, "परिसर में बहुत अधिक गोलीबारी हुई थी, मैं सिर्फ 7-8 शॉट कहूंगा, जो एक के बाद एक, जोर से और बहुत जोर से सुनाई दिए। जैसे ही हमने गोलियों की आवाज सुनी, हम अंदर की ओर भागे।"
मृतक और हमलावर की पहचान नहीं बताई गई
पुलिस ने अभी मृतकों और हमलवार की पहचान का खुलासा नहीं किया है। पुलिस परिसर की गहन तलाशी ले रही है। घटना के बाद नेवादा विश्वविद्यालय और अन्य संस्थानों को एक दिन के लिए बंद रखने का आदेश दिया गया है। पुलिस ने संस्थान के पास की कई सड़कों को बंद कर दिया। बता दें, लास वेगास में 2017 में एक बंदूकधारी ने होटल की खिड़की से एक संगीत समारोह पर गोलीबारी की थी, जिसमें 60 लोग मारे गए थे।