Page Loader
कार में ग्लव बॉक्स के हैं कई फायदे, जानिए क्या-क्या आता है काम 
कार में ग्लव बॉक्स कई काम आता है

कार में ग्लव बॉक्स के हैं कई फायदे, जानिए क्या-क्या आता है काम 

Jun 04, 2025
12:10 pm

क्या है खबर?

कार में ग्लव बॉक्स एक उपयोगी और जरूरी सुविधा है। इसका उपयोग लोग दस्तावेज, धूप का चश्मा या इमरजेंसी टूल रखने के लिए करते हैं। गाड़ी में छिपा हुआ यह छोटा-सा बॉक्स और भी बहुत काम आता है, जिसके बारे में कम लोगों को पता है। वर्तमान में आने वाली लेटेस्ट कारों में कूल्ड ग्लव बॉक्स मिलता है, जो यात्रा को आरामदायक बनाता है। आइये जानते हैं ग्लव बॉक्स का स्टोरेज से अधिक और क्या-क्या उपयोग हैं।

विकास 

समय के साथ हुआ ग्लव बॉक्स का विकास 

ग्लव बॉक्स को 1900 के दशक में खुली छत वाली कार में हाथों को ठंड से बचाने के लिए पेश किया गया था, जिसे चालक अपने दस्ताने रखने के उपयोग में लेते थे। कारों के साथ यह सुविधा भी विकसित होती गई और अब यह सिर्फ स्टोरेज के लिए एक कम्पार्टमेंट नहीं रह गया है। इसे चालकों की जरूरतों के हिसाब से तैयार किया गया है। आधुनिक ग्लव बॉक्स में कूलिंग सिस्टम, बिल्ट-इन लाइटिंग और छिपे हुए कम्पार्टमेंट होते हैं।

सामान्य उपयोग 

दस्तावेज और सामान रखने में उपयोग

कार के ग्लव बॉक्स में आप पंजीकरण प्रमाणपत्र (RC), बीमा के कागजात, प्रदूषण नियंत्रण (PUC) प्रमाणपत्र और कार कंपनी का मैनुअल रख सकते हैं, जो यात्रा के दौरान किसी भी परेशानी से बचाते हैं। आपात स्थिति से निपटने के लिए इसमें एक कॉम्पैक्ट टॉर्च, प्राथमिक चिकित्सा किट और टायर प्रेशर गेज रख सकते हैं। इसके अलावा सफर में काम आने वाले कुछ उपयोग सामान जैसे- नैपकिन, पेन और नोटबुक, फोन चार्जर या पावर बैंक रख सकते हैं।

कूलिंग 

गर्मी में बढ़े काम आता है ग्लव बॉक्स 

आधुनिक कारों में स्मार्ट ग्लव बॉक्स आते हैं, जिनमें कई छिपे हुए फीचर होते हैं। कई गाड़ियों में कूल्ड ग्लव कम्पार्टमेंट होते हैं, जो सीधे कार के AC सिस्टम से जुड़ते हैं। इससे यह साधारण स्टोरेज स्पेस खाने-पीने के सामान और दवाइयों को ठंडा रखने के काम आता है, जो गर्मियों में बहुत उपयोगी है। कई गाड़ियों में लॉक करने योग्य ग्लव बॉक्स मिलते हैं, जिसमें आप बिना किसी चिंता के अपना कीमती सामान सुरक्षित रख सकते हैं।

सुरक्षा 

सुरक्षा भी प्रदान करता है यह पार्ट

BMW और मर्सिडीज-बेंज की लग्जरी कारों के ग्लव बॉक्स में छिपे हुए कम्पार्टमेंट होते हैं, जो कीमती सामान को सुरक्षित रखने के काम आते हैं। नए कार मॉडल में यह बिल्ट-इन USB पोर्ट या चार्जिंग आउटलेट के साथ आता है, जो आपको अपना डिवाइस इसके अंदर रखकर चार्ज करने की सुविधा देता है। की-फॉब को हैकिंग से रोकने के लिए कुछ कंपनियां RFID-शील्ड ग्लव कम्पार्टमेंट देती हैं। ये की-फॉब और क्रेडिट कार्ड को इलेक्ट्रॉनिक चोरी से बचाते हैं।