LOADING...
राजकुमार राव से पहले गैंगस्टर बन छाए ये अभिनेता, OTT पर देखिए उनके ये खतरनाक अवतार
बॉलीवुड अभिनेता, जो फिल्मों में बने गैंगस्टर (तस्वीर: एक्स/@ajaydevgn)

राजकुमार राव से पहले गैंगस्टर बन छाए ये अभिनेता, OTT पर देखिए उनके ये खतरनाक अवतार

Jun 04, 2025
11:30 am

क्या है खबर?

राजकुमार राव उन अभिनेताओं में शुमार हैं, जो अपने हर किरदार में रच-बस जाते हैं। पिछले दिनों उनकी फिल्म 'मालिक का टीजर' आया था, जिसमें उन्होंने अपने खूंखार अवतार और खतरनाक तेवर के साथ सोशल मीडिया पर धूम मचा दी। इस फिल्म में वह पहली बार गैंगस्टर के किरदार में दिखने वाले हैं और टीजर देखने के बाद फिल्म को लेकर दर्शकों का उत्साह दोगुना हो गया है। आइए जानें उन अभिनेताओं के बारे में, जिन्होंने गैंगस्टर बन धूम मचाई।

#1

अजय देवगन (वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई)

साल 2010 में आई यह फिल्म सुपरहिट रही थी। अजय देवगन ने इसमें एक गैंगस्टर का किरदार निभाया था और अपनी शानदार अदाकारी से दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों का दिल भी जीत लिया था। अजय ने मुंबई के डॉन हाजी मस्तान से प्रेरित किरदार सुल्तान मिर्जा का किरदार इतनी शिद्दत से पर्दे पर उतारा था कि दर्शकों की रूह कांप गई थी। कंगना रनौत ने इसमें उनकी प्रेमिका का किरदार निभाया था। यूट्यूब पर यह फिल्म मौजूद है।

#2

शाहरुख खान (रईस)

शाहरुख खान साल 2017 में फिल्म 'रईस' लेकर आए थे। इसमें उन्होंने गुजरात के शराब माफिया अब्दुल लतीफ शेख का किरदार निभाया था। अब्दुल लतीफ के तार दाऊद से जुड़े थे और वह अवैध रूप से गुजरात में शराब की स्मगलिंग करता था। फिल्म में शाहरुख ने अपने किरदार को कड़क बनाने के लिए कड़ी मेहनत की थी, जो पर्दे पर भी साफ दिखाई दिया था। नेटफ्लिक्स पर आप उनकी यह फिल्म देख सकते हैं।

#3

अर्जुन रामपाल (डैडी)

फिल्म 'डैडी' में अर्जुन रामपाल ने मशहूर मराठी गैंगस्टर अरुण गवली का किरदार निभाया था। गवली को टाडा ऐक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था। वह 9 साल जेल में रहा। 'डैडी' गैंगस्टर फिल्मों के शौकीनों और अर्जुन की शानदार अदाकारी के लिए है। फिल्म शुरू होने से लेकर अंत तक अर्जुन इसमें छाए रहे। गवली जैसा दिखने-बोलने, चलने, उठने-बैठने में उन्होंने कसर बाकी नहीं रखी। अमेजन प्राइम वीडियो और यूट्यूब पर यह फिल्म देखी जा सकती है।

#4 और #5

विवेक ओबेरॉय (शूटआउट एट लोखंडवाला) और जॉन अब्राहम (शूटआउट एट वडाला)

'शूटआउट एट लोखंडवाला' 1991 के लोखंडवाला शूटआउट कांड से प्रेरित है। इस शूटआउट में गैंगस्टरों का अगुवा माया डोलस था, जो दाऊद इब्राहिम के लिए काम करता था और इसी एनकाउंटर में मारा गया था। फिल्म में माया का किरदार विवेक ओबेरॉय ने निभाया और खूब वाहवाही लूटी। उधर 'शूटआउट एट वडाला' में कुख्यात गैंगस्टर मान्या सुरवे का किरदार निभाकर जॉन अब्राहम पर्दे पर छा गए थे। ये दोनाें फिल्में अमेजन प्राइम वीडियो, जियो हॉटस्टार और MX प्लेयर पर हैं।