LOADING...
पंजाब से एक और यूट्यूबर जासूसी के आरोप में गिरफ्तार, ज्योति मल्होत्रा से संबंध आया सामने 
पंजाब के यूट्यूबर जसबीर सिंह को पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया

पंजाब से एक और यूट्यूबर जासूसी के आरोप में गिरफ्तार, ज्योति मल्होत्रा से संबंध आया सामने 

लेखन आबिद खान
Jun 04, 2025
11:45 am

क्या है खबर?

पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में एक यूट्यूबर जसबीर सिंह को गिरफ्तार किया है। जसबीर रूपनगर के गांव महलान का रहने वाला है और जान महल नामक यूट्यूब चैनल चलाता है। उसके चैनल पर करीब 11 लाख सब्सक्राइबर भी हैं। पंजाब पुलिस की स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSO) ने जसबीर को गिरफ्तार किया है। एजेंसी ने कहा कि जसबीर को पाकिस्तान समर्थित जासूसी नेटवर्क में संलिप्तता के चलते गिरफ्तार किया गया है।

संबंध

जसबीर के ज्योति मल्होत्रा और दानिश के साथ संबंध

पंजाब के DGP गाैरव यादव ने बताया कि जसबीर 'जान महल' नामक एक यूट्यूब चैनल चलाता है। उसका संबंध PIO शाकिर उर्फ जट्ट रंधावा के साथ पाया गया है। जासूसी के लिए गिरफ्तार हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा और पाकिस्तानी नागरिक और निष्कासित पाक उच्चायोग अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के साथ भी उसके घनिष्ठ संबंध हैं। पुलिस ने कहा कि व्यापक जासूसी-आतंकवादी नेटवर्क को ध्वस्त करने और सभी सहयोगियों की पहचान करने के लिए जांच चल रही है।

यात्रा

3 बार पाकिस्तान की यात्रा कर चुका है जसबीर

पंजाब पुलिस की जांच में पता चला है कि जसबीर ने दानिश के निमंत्रण पर दिल्ली में आयोजित पाकिस्तान राष्ट्रीय दिवस समारोह में हिस्सा लिया था। यहां वो पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों और व्लॉगर्स से मिला था। जसबीर ने 2020, 2021 और 2024 में 3 बार पाकिस्तान की यात्रा की थी। उसके मोबाइल और दूसरे उपकरणों में पाकिस्तान लोगों के कई फोन नंबर भी मिले हैं। पुलिस इनकी फॉरेंसिक जांच कर रही है।

अन्य व्यक्ति

कल तरनतारन से गिरफ्तार हुआ था एक व्यक्ति

कल यानी 3 जून को पुलिस ने पंजाब के तरनतारन से गगनदीप सिंह को गिरफ्तार किया था। गगनदीप पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप है। रिपोर्ट के मुताबिक, वह 'ऑपरेशन सिंदूर' से जुड़ी सैन्य जानकारियां पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI को भेज रहा था। DGP गौरव यादव के अनुसार, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि गगनदीप 5 साल से पाकिस्तान में बैठे खालिस्तान समर्थक गोपाल सिंह चावला के संपर्क में था।

गिरफ्तारी

जासूसी के आरोप में पंजाब से 8 लोग गिरफ्तार

पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में अब तक 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। पिछले महीने अमृतसर से फलकशेर मसीह, यामीन मोहम्मद, 31 वर्षीय महिला गजाला और सूरज मसीह को गिरफ्तार किया गया था। बाद में पुलिस ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेस इंटेलीजेंस (ISI) के साथ संवेदनशील सैन्य जानकारी साझा करने के आरोप में गुरदासपुर से सुखप्रीत सिंह और करणबीर सिंह को गिरफ्तार किया था।