
इजरायल-हमास युद्ध: फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने किया युद्धविराम का आह्वान, नेतन्याहू ने दी ये प्रतिक्रिया
क्या है खबर?
इजरायल-हमास युद्ध पिछले एक महीने से ज्यादा समय से जारी है। अब तक हमास शासित गाजा में 11,000 से अधिक फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हो गई है। इजरायल में 1,200 से अधिक लोग मारे गए हैं।
इस बीच फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने गाजा में बमबारी रोकने का आह्वान किया है। हालांकि, इजरायल ने इसे ठुकराते हुए कहा कि नागरिकों को हुए नुकसान की जिम्मेदारी उसकी नहीं बल्कि हमास की है।
मैक्रो
क्या बोले मैक्रो?
मैक्रों ने कहा कि इजरायल द्वारा गाजा के नागरिकों पर बमबारी का 'कोई औचित्य नहीं' था और इससे हुई मौतें 'आक्रोश' पैदा कर रही हैं।
उन्होंने कहा, "इन बच्चों महिलाओं और बुजुर्गों पर बमबारी की गई और उन्हें मार दिया गया है। युद्धविराम से इज़रायल को फायदा होगा। हमारे सिद्धांतों के कारण यह हम सभी के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि हम लोकतांत्रिक हैं। इजरायल की सुरक्षा के लिए भी यह महत्वपूर्ण है कि सभी का जीवन मायने रखता है।"
नेतन्याहू
मैक्रों के आह्वान पर क्या बोले नेतन्याहू?
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने युद्धविराम से इनकार करते हुए कहा, "हमास के साथ युद्धविराम का मतलब आत्मसमर्पण है। नागरिकों को किसी भी तरह के नुकसान की जिम्मेदारी हमास की है, इजरायल की नहीं। इजरायल की फिलिस्तीन के क्षेत्र पर दोबारा कब्जा करने की योजना नहीं है, बल्कि वह इसे बेहतर भविष्य देना चाहता है। गरीब और नाकेबंदी वाले क्षेत्र को विसैन्यीकृत, कट्टरपंथ मुक्त और पुनर्निर्माण किया जाना चाहिए।"
अस्पताल
इजरायल ने घेरे गाजा के अस्पताल
इजरायली सेना ने गाजा पट्टी के प्रमुख अस्पतालों- अल शिफा, अल-कुद्स, अल-रेनतिसी और इंडोनेशियाई अस्पताल को घेर लिया है।
BBC की रिपोर्ट के मुताबिक, 10 नवंबर को दिनभर अस्पतालों के पास से गोलीबारी और धमाकों की आवाज आती रही। इजरायल आरोप लगाता रहा है कि हमास अल शिफा अस्पताल के नीचे बनी सुरंगों से अपनी गतिविधियों को अंजाम देता है।
इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख ने कहा कि गाजा में स्वास्थ्य प्रणाली चरमरा गई है।
कमांडर
इजरायल ने हमास के नकबा यूनिट कमांडर को किया ढेर
इजरायली सेना ने खूफिया जानकारी के आधार पर हमास के नकबा यूनिट के कई आतंकवादियों को मार गिराया है। इजरायल के कहना है कि ये सभी 7 अक्टूबर को हुए हमले में शामिल थे।
सेना ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों में नकबा यूनिट के कमांडर अहमद मूसा और पश्चिमी जबालिया में मौजूद एक आतंकी गुट के कमांडर उमर अलहांडी शामिल थे। इजरायल ने बीती रात 19 आतंकवादियों पर हमला किया है।
मौत
11,000 से अधिक फिलिस्तीनियों की मौत
इजरायल-हमास युद्ध में हमास शासित गाजा में 11,000 से अधिक फिलीस्तीनी नागरिकों की मौत हो गई है। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब तक 11,078 लोग मारे गए हैं।
दूसरी ओर, इजरायल में 1,200 से अधिक लोग मारे गए हैं। इनमें से ज्यादातर हमास के 7 अक्टूबर को किए हमले में मारे गए थे। गाजा में जमीनी हमले की शुरुआत के बाद से इजरायल के 41 सैनिक भी मारे गए हैं।