LOADING...
मध्य प्रदेश: झाबुआ में सीमेंट से लदा ट्रक वैन पर पलटा, 9 की मौत
मध्य प्रदेश के झाबुआ में ट्रक वैन पर पलटी (तस्वीर: एक्स/@RajnitikKranti)

मध्य प्रदेश: झाबुआ में सीमेंट से लदा ट्रक वैन पर पलटा, 9 की मौत

लेखन गजेंद्र
Jun 04, 2025
12:01 pm

क्या है खबर?

मध्य प्रदेश में झाबुआ जिले के मेघनगर में मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात को बड़ा हादसा हुआ, जिसमें एक ट्रक वैन पर पलट गया। हादसे में 9 लोगों की मौत हुई है। हादसा तड़के 3 बजे के करीब मेघनगर तहसील इलाके के संजेली रेलवे क्रॉसिंग के पास हुआ है। घटना के समय वैन में 11 लोग सवार थे, जिसमें 2 लोग घायल हैं। सभी पीड़ित एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। घायल अस्पताल में भर्ती हैं।

हादसा

कैसे हुआ हादसा?

झाबुआ के पुलिस अधीक्षक पद्मविलोचन शुक्ला ने बताया कि राजस्थान से सीमेंट लादकर एक ट्रक जैसे ही कल्याणपुरा थाना क्षेत्र के भावपुरा गांव पहुंचा, वह अस्थायी सड़क से निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज को पार कर रहा था। तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और अनियंत्रित होकर बगल में चल रहे वैन पर पलट गया। हादसे में वैन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वैन में एक 5 वर्षीय बच्चा और 19 वर्षीय किशोर भी सवार थे, जो घायल हैं।

जांच

शादी से लौट रहा था परिवार

पुलिस अधिकारी ने बताया कि वैन में सवार सभी लोग एक ही परिवार के थे और मेघनगर तहसील के शिवगढ़ महुड़ा गांव के निवासी हैं। वे एक शादी में शामिल होने मानपुरा गांव गए थे और तड़के वापस लौट रहे थे। तभी यह हादसा हो गया। 9 लोगों की मौत की खबर से पूरे गांव में शोक का माहौल है। पुलिस का कहना है कि ट्रक का चालक हादसे के बाद से फरार है। उसकी तलाश जारी है।

ट्विटर पोस्ट

मृतकों की सूची