भारत ने अपने नागरिकों से की अफगानिस्तान छोड़ने की अपील, आज रवाना होगी विशेष उड़ान
अफगानिस्तान में तालिबान के बढ़ते हमलों ने देश की स्थिति को बेहद नाजुक बना दिया है। तालिबान ने छह प्रांतीय राजधानियों पर अपना कब्जा कर लिया है। इस बीच भारत सरकार ने मजार-ए-शरीफ से अपने राजनयिकों और भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकालने का फैसला किया है। इसके तहत मजार-ए-शरीफ में स्थिति भारतीय वाणिज्यिक दूतावास ने अपने नागरिकों को मंगलवार शाम वहां से रवाना होने वाली विशेष उड़ान से अफगानिस्तान छोड़ने को भी कहा है।
अमेरिकी सेना की वापसी के साथ तालिबान ने शुरू किए हमले
बता दें कि अमेरिका और नाटो अफगानिस्तान से अपने अंतिम सैनिकों की वापसी को पूरा करने के अंतिम दौर में हैं। इसको देखते हुए तालिबान ने अफगानी सुरक्षा बलो और आम नागरिकों पर हमले तेज कर दिए हैं। तालिबान ने अफगानिस्तान के कुल 419 जिलों में से आधे से ज्यादा पर अपना कब्जा कर लिया है। इतना ही नहीं तालिबानी आतंकी अपने कब्जे से बाहर वाले हिस्सों में लगातार हमले कर लोगों की जान ले रहे हैं।
तालिबान ने किया अफगानिस्तान की छह प्रांतीय राजधानियों पर कब्जा
तालिबान ने देश के बाहरी हिस्सों पर कब्जा करने के बाद अब प्रांतों की राजधानियों की ओर बढ़ना शुरू कर दिया है। पिछले पांच पांच दिनों में तालिबान ने उत्तर में कुंदूज, सर-ए-पोल, तालोकान, दक्षिण में निमरोज, नोवज्जान प्रांत की राजधानी शबरघान सहित छह प्रांतीय राजधानियों पर कब्जा कर लिया है और अब वह मजार-ए-शरीफ की ओर बढ़ रहे हैं। वर्तमान में बाल्ख और तखार प्रांत में लड़ाई चल रही है। इसको लेकर भारत ने अहम निर्णय किया है।
वाणिज्यिक दूतावास ने भारतीय नागरिकों से की अपील
इंडिया टुडे के अनुसार, अफगानिस्तान में बिगड़ते हुए हालातों को देखते हुए मजार-ए-शरीफ में स्थिति भारतीय वाणिज्यिक दूतावास ने ट्वीट किया है, 'एक विशेष उड़ान मंगलवार शाम को मजार-ए-शरीफ से नई दिल्ली के रवाना हो रही है। मजार-ए-शरीफ और उसके आसपास रहने वाली सभी भारतीय नागरिकों से अनुरोध है कि वो देर शाम उड़ान भरने वाली विशेष उड़ान से भारत के लिए रवाना हो जाएं।' इस अपील के बाद वहां रह रहे भारतीय नागरिकों में हलचल तेज हो गई है।
भारतीय दूतावास ने व्हाट्सऐप नंबरों पर मांगी यात्रियों की जानकारी
भारतीय दूतावास ने दूसरा ट्वीट किया, 'जो भी भारतीय नई दिल्ली रवाना होना चाहता है वह तुरंत अपना पूरा नाम, पासपोर्ट नंबर, पासपोर्ट की वैधता समाप्ता होने की तारीख सहित अन्य जानकारी व्हाट्सऐप नंबर 0785891303, 0785891301 पर भेज दे।'
भारत ने पिछले महीने भी 50 राजनयिकों को बुलाया था वापस
बता दें कि भारत ने पिछले महीने कंधार में अपने वाणिज्य दूतावास में तैनात लगभग 50 भारतीय राजनयिकों और सुरक्षा अधिकारियों को अफगानिस्तान में बिगड़ती सुरक्षा स्थिति को देखते हुए वापस बुला लिया था। उसके बाद तालिबान के नए क्षेत्रों पर अपना नियंत्रण हासिल कर लिया था। उसके कुछ दिनों बाद ही कंधार शहर के स्पिन बोल्डक जिले में अफगान सुरक्षा बलों और तालिबान लड़ाकों के बीच हुए संघर्ष में भारतीय फोटो पत्रकार दानिश सिद्दीकी की मौत हो गई थी।
सरकार ने भारतीय नागरिकों के लिए जारी की थी एडवाइजरी
अफगानिस्तान में बिगड़ते हालातों के बीच सरकार ने 24 जुलाई को अफगानिस्तान में रह रहे भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की थी। उसमें कहा गया था कि अफगानिस्तान के कई प्रांतों में हालात बेहद खतरनाक है। आतंकियों ने हिंसक गतिविधियों को तेज कर दिया है। भारतीय नागरिक भी इससे बचे हुए नहीं हैं। ऐसे में भारतीय नागरिकों को वाहनों के उपयोग में सतर्कता बरतने, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, मंडियों, रेस्तरां, सैन्य काफिले आदि से दूर रहना चाहिए।