लीक हुआ महिंद्रा XUV700 का पूरा लुक, नया रंग और डिजाइन आया सामने

महिंद्रा काफी समय से भारत में अपकमिंग XUV700 की टेस्टिंग कर रही है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह आने वाले महीनों में लॉन्च हो सकती है। इसी बीच इसकी नई तस्वीर लीक हुई है जिसमें यह काफी अलग दिखाई दे रही है। इसमें पहले देखे गये ज्योमेट्रिकल शेप की जगह बड़े केबिन स्पेस ने ले ली है। साथ ही यह चॉकलेट ब्राउन कलर के एक नए शेड में नजर आई है।
अगर इसके लुक की बात करें तो लीक तस्वीर में XUV700 बिना किसी कैमोफ्लेज में नजर आई है, जिससे इसके बाहरी डिजाइन का पता चलता है। इसमें इंटीग्रेटेड LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स और ब्लैक आउट ग्रिल के साथ टियरड्रॉप हेडलैम्प्स देखे जा सकते हैं। साथ ही स्किड प्लेट, फॉग लैंप हाउसिंग और एयर डैम जैसे फीचर्स के करण फ्रंट बंपर काफी अच्छा दिख रहा है। इसमें पीछे की तरफ झुकी हुई छत, इंटीग्रेटेड रूफ स्पॉइलर के साथ बड़े टेललैंप्स हैं।
पिछले टीजर और स्पाई शॉट्स ने पहले ही XUV700 को पैनोरमिक सनरूफ, हाई-बीम असिस्ट, फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट के लिए डैशबोर्ड पर दो इंटीग्रेटेड डिस्प्ले और ड्राइवर डिस्प्ले जैसी प्रीमियम सुविधाओं से लैस दिखाया है। इसमें 360-डिग्री कैमरा, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और एक बिल्ट-इन एयर फिल्टर की पेशकश करने की भी उम्मीद है। साथ ही इसमें ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन-कीप असिस्ट, ब्लाइंड-स्पॉट डिटेक्शन और अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल हो सकते हैं।
XUV700 में डीजल और पेट्रोल इंजन दोनों के विकल्प मिलेंगे। डीजल मॉडल में 2.0 लीटर 4-सिलिंडर इंजन को जोड़ा जा सकता है, जो 185PS का पावर जनरेट करेगा, जबकि इसके पेट्रोल मॉडल में 2.0 लीटर इंजन मिल सकता है, जो 200PS का पावर जनरेट करता है। महिंद्रा द्वारा XUV700 में पेश की गई पेट्रोल और डीजल दोनों यूनिट्स को 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जा सकता है।
इस बार महिंद्रा ने XUV700 में 'ड्राइवर ड्राउजनेस डिटेक्शन' फीचर शामिल किया है। यह सिस्टम ड्राइवर को आलस आने या नींद आने पर ऑटोमेटिक ऐक्टिव होता है और ड्राइवर के चेहरे की निगरानी करता है, जिससे यदि सिस्टम को नींद आने के संकेत मिलते है तो यह ड्राइवर को तुरंत अलर्ट कर देगा। लंबी यात्रा को आरामदायक बनाने के लिए SUV में हेड-अप डिस्प्ले, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और ADAS जैसी कई नई सुविधाएं भी मिलेंगी।
नई XUV700 में कंपनी ने बहुत से लेटेस्ट और सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया है। महिंद्रा ने लेवल-अप फीचर्स के रूप में इसमे एक पर्सनलाइज्ड सेफ्टी अलर्ट को शामिल किया है। ये फीचर देश में लगातार बढ़ रही दुर्घटनाओं को कम करने के लिए शामिल किया गया है। टीजर में दिखाया गया था कि यह अलर्ट ओवरस्पीडिंग करते ही सामान्य बीप साउंड की जगह आपके प्रियजन की आवाज में एक सेफ्टी अलर्ट वॉयस मैसेज देगी।
XUV700 की कीमत 14 लाख से 21 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है। महिंद्रा XUV700 अपने सेगमेंट में MG हेक्टर, किआ सेल्टोस, हुंडई क्रेटा और टाटा हैरियर से मुकाबला करेगी।