
दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री की पत्नी की घर में घुसकर हत्या, धोबी गिरफ्तार
क्या है खबर?
दिल्ली में कल रात पूर्व केंद्रीय मंत्री पीआर कुमारमंगलम की पत्नी की उनके घर में हत्या कर दी गई। दक्षिण दिल्ली के वसंत कुंज में रहने वाली 67 वर्षीय किटी कुमारमंगलम की तकिए से मुंह दबाकर हत्या की गई।
उनके धोबी पर उनकी हत्या का आरोप है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। इस अपराध में उसका साथ देने वाले दो अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
घटना
आरोपियों ने ऐसे दिया गुनाह को अंजाम
पुलिस के अनुसार, घटना मंगलवार रात 9 बजे हुई। किटी कुमारमंगलम घर पर अपनी नौकरानी के साथ अकेली थीं, तभी उनके लिए काम करने वाला धोबी घर में घुस आया।
आरोपियों ने नौकरानी को दूसरे कमरे में बंधक बना लिया और फिर कुमारमंगलम पर हमला करके उनकी हत्या कर दी।
धोबी और उसके साथ लूटपाट के इरादे से आए थे और लूटपाट और हत्या को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए।
कार्रवाई
धोबी गिरफ्तार, अन्य दो आरोपियों की तलाश
पुलिस को रात लगभग 11 बजे घटना की सूचना मिली जिसके बाद वो मौके पर पहुंची। उसने मुख्य आरोपी धोबी राजू लखन (24) को गिरफ्तार कर लिया है।
दक्षिण-पूर्व दिल्ली के डिप्टी पुलिस कमिश्नर (DCP) इंगित प्रताप सिंह ने कहा, "जब नौकरानी ने धोबी के लिए गेट खोला तो उसने उसे पकड़ लिया और खींच कर एक कमरे में ले गया। इस बीच दो आरोपियों ने किटी कुमारमंगलम को पकड़ लिया। उन्होंने तकिए से दबाकर उनकी हत्या कर दी।"
पूछताछ
पांच साल से हर रोज कुमारमंगलम के घर आ रहा था धोबी
पुलिस ने बताया कि लखन वसंत विहार की A ब्लॉक कॉलोनी में धोबी का काम करता था और पिछले पांच साल से रोज कुमारमंगलम के घर आ रहा था। पुलिस ने कहा कि उन्होंने नौकरानी के दावों के बारे में लखन से पूछा और इन्हें सही पाया।
उसे पास के ही भंवर सिंह कैंप से गिरफ्तार किया गया है और उसके पास से चुराए हुए कपड़ों के दो बैगल मिले हैं। उनसे और क्या-क्या चुराया, इसकी जांच हो रही है।
परिचय
सुप्रीम कोर्ट की वकील थीं किटी, पति रहे थे केंद्रीय मंत्री
खुद सुप्रीम कोर्ट की वकील रह चुकीं किटी के पति पीआर कुमारमंगलम केंद्र सरकार में कई अहम मंत्रालय संभाले थे।
वे पहली बार 1984 में चुनकर लोकसभा आए थे औ इसके बाद नरसिम्हा राव की सरकार में संसदीय मामलों के राज्य मंत्री रहे। वहीं 1998 में अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में वह देश के बिजली मंत्री रहे। 2000 में उनका निधन हो गया था।
उनका बेटा भी कांग्रेस में है और बेंगलुरू से दिल्ली आ रहा है।