अगस्त में लॉन्च होने जा रही हैं ये शानदार कारें, देखें पूरी लिस्ट
लॉकडाउन की वजह से कई कार निर्माताओं को अपने नए मॉडल की लॉन्चिंग रोकनी पड़ गई थी। अब जैसे-जैसे प्रतिबंध हटाए जा रहे हैं, कई कार निर्माताओं ने नए मॉडल लॉन्च करने शुरू कर दिए हैं। इसी क्रम में कार निर्माताओं का पूरा ध्यान अब अगस्त और सितंबर के महीनों की ओर हैं। त्योहारी सीजन को देखते हुए इन महीनों में भारत में कई मॉडल भारत में लॉन्च होने वाले हैं, जिसकी पूरी लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं।
टाटा टियागो NRG
टाटा अपने टियागो के फेसलिफ्टेड वर्जन NRG को 4 अगस्त को लॉन्च कर सकती है। टियागो के नए NRG मॉडल को स्लोपिंग रूफ लाइन, मस्कुलर हुड, क्रूम सराउंड ब्लैक ऑउट ग्रिल, और स्वेप्ट बैक हेड लाइट के जरिए आकर्षक डिजाइनर लुक दिया गया है। उम्मीद है कि कार में BS-6 मानक वाला 1.2 लीटर का 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 85.2bhp और 113Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसकी अनुमानित एक्सशोरूम कीमत पांच लाख रुपये हो सकती है।
होंडा अमेज फेसलिफ्टेड वर्जन
होंडा अमेज के फेसलिफ्टेड वर्जन को भारतीय बाजार में 17 अगस्त को लॉन्च किया जा सकता है। iVTEC टेक्नॉलजी के साथ1.2 लीटर पेट्रोल इंजन वाले इस कार में अलग मस्कुलर बोनट, न्यू पेंट स्कीम और रियर विंडो डिफॉगर के जरिए सिंपल डिजाइन लुक दिया गया है। साथ ही नई होंडा अमेज में पहले की तुलना में ज्यादा आरामदायक केबिन है। इसके मौजूदा वेरिएंट की कीमत 6.22 लाख रुपये है और नए मॉडल की कीमत लॉन्च के समय पता चलेगी।
फोर्स गुरखा ऑफ-रोड SUV
फोर्स मोटर्स अपनी नई जनरेशन गुरखा ऑफ-रोड SUV को जल्द ही लॉन्च कर सकती है। हाल ही में कंपनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक टीजर वीडियो जारी किया था, जिससे अंदाजा है कि अगस्त के आखिर तक इसकी लॉन्चिंग हो सकती है। नई गुरखा में कुछ बदलाव के साथ एक ग्रिल और एक नया फ्रंट बंपर जोड़ा गया है। 2.6 लीटर डीजल इंजन वाले इस SUV की कीमत 10 से 15 लाख रुपये के बीच हो सकती है।
जगुआर F-पेस SVR
जगुआर लैंड रोवर ने भारत में F-पेस SVR परफॉर्मेंस SUV की बुकिंग शुरू कर दी है। दावा किया जा रहा है कि इसमें पहले से कहीं तेज V8 सुपरचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 700nm का टार्क जनरेट करेगा। F-पेस SVR हाल ही में लॉन्च हुई F-पेस SUV का परफॉर्मेंस ओरिएंटिड वर्जन है। इसकी कीमत 1.3 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) से ऊपर होने की उम्मीद है और यह अगस्त से सितंबर के बीच लॉन्च हो सकती है।
फॉक्सवैगन की टाइगुन SUV
हाल ही में फॉक्सवैगन की टाइगुन SUV को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था और अब खबर आ रही है कि कंपनी भारत में अगस्त के मध्य तक टाइगुन के लिए बुकिंग शुरू कर देगी। फॉक्सवैगन टाइगुन स्कोडा कुशक के बाद फॉक्सवैगन ग्रुप का भारत 2.0 रणनीति के तहत अगला बड़ा लॉन्च है, जिसे इसे स्कोडा कुशक का सिस्टर मॉडल भी कहा जा रहा है। अनुमान है कि मॉडल 2021 की तीसरी तिमाही में लॉन्च हो सकता है।