लीक हुईं बजाज पल्सर 250F बाइक की तस्वीरें, सामने आए कई नए फीचर्स
क्या है खबर?
आगामी बजाज पल्सर 250F की नई लीक तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें मोटरसाइकिल के कई नए फीचर्स नजर आ रहे हैं।
इसमें LED प्रोजेक्टर हेडलाइट, लंबी विंडस्क्रीन और क्लिप-ऑन हैंडलबार जैसी सुविधाएं देखने को मिली हैं।
इसके अलावा मोटरसाइकिल को हाल के दिनों में कई मौकों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिससे अनुमान है कि ऑटोमेकर जल्द ही बाइक की कीमत की घोषणा कर सकती है।
तो आइये जानते हैं लीक तस्वीर में क्या कुछ आया सामने।
लुक
बाइक में मिलेगी आइब्रो जैसी दिखने वाली DRL
लीक तस्वीरों में पल्सर 250F पूरी तरह से कैमोफ्लेज से ढकी हुई थी। फिर भी इसमें लगे LED प्रोजेक्टर हेडलाइट, ट्विन आइब्रो जैसी दिखने वाली DRL, एक लंबी विंडस्क्रीन और क्लिप-ऑन हैंडलबार को साफ देखा जा सकता है।
इसकी पूरी बॉडी को देखने से पता चलता है कि आने वाली बजाज पल्सर 250F में एक सेमी-फेयर्ड डिजाइन होगा, जो प्रतिष्ठित 220F की बॉडी स्ट्रक्चर पर आधारित होगा। साथ ही बाइक पल्सर NS 200 से कुछ स्टाइलिंग को भी लेती है।
फीचर्स
बड़ा फ्यूल टैंक और चौड़े मिरर हैं खास
मोटरसाइकिल में एक बड़ा फ्यूल टैंक, टू-पीस सीट, चौड़े मिरर और स्लिम LED टर्न इंडिकेटर्स भी हैं। NS 200 की तरह मोटरसाइकिल में एक रियर टायर हगर और एक बड़ा गार्ड भी लगा है।
प्रोटोटाइप बजाज पल्सर 250F भी दोनों सिरों पर ट्विन-5-स्पोक अलॉय व्हील्स के साथ आता है, जो पल्सर NS 200 के समान दिखते हैं, साथ ही इसमें टैंक गार्ड, एक बेली पैन और एक स्टब्बी ड्यूल-टिप एग्जॉस्ट भी देखने को मिलता है।
इंजन
250cc सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया जा सकता है 250F को
उम्मीद है कि बजाज पल्सर 250F मोटरसाइकिल में एक ऑयल कूलर के साथ एक नया 250cc सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया जाएगा। इस तरह यह इंजन मौजूदा 220F मॉडल के अंदर मिलने वाले पावरट्रेन से ज्यादा पावरफुल होगा।
इसके अलावा हाई रेंज में परफॉर्मेंस को बढ़ाने के लिए इंजन में VVA (वैरिएबल वाल्व एक्चुएशन) तकनीक भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
जानकारी के लिए बता दें, यह वही तकनीक है, जो वर्तमान में यामाहा की YZF-R15 V3.0 मोटरसाइकिल में मिलती है।
जानकारी
बजाज 250F मिल सकती है इस कीमत पर
फिलहाल कंपनी द्वारा इसकी लॉन्च टाइम की पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन उम्मीद है कि कीमत का खुलासा अगस्त या सितंबर में किया जा सकता है। लॉन्च होने पर इसकी कीमत 1.40 लाख रुपये से 1.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक हो सकती है।