अफगानिस्तान में बेहद खराब हुए हालात, भारतीय दूतावास ने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी
अफगानिस्तान में तालिबान के बढ़ते कदमों ने देश की स्थिति को बेहद नाजुक बना दिया है। कई प्रांतों में आए दिन हमले हो रहे हैं। इसको देखते हुए काबुल स्थित भारतीय दूतावास ने वहां रह रहे भारतीय नागरियों के लिए सुरक्षा एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा गया है कि अफगानिस्तान के कई प्रांतों में सुरक्षा की स्थिति खतरनाक बनी हुई है। इसको देखते हुए वहां रहने वाले भारतीयों को हर समय विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है।
अमेरिकी सेना की वापसी के साथ तालिबान ने शुरू किए हमले
बता दें कि अमेरिका और नाटो अफगानिस्तान से अपने अंतिम सैनिकों की वापसी को पूरा करने के अंतिम दौर में हैं। इसको देखते हुए तालिबान ने अफगानी सुरक्षा बलो और आम नागरिकों पर हमले तेज कर दिए हैं। हालात यह है कि तालिबान ने अफगानिस्तान के कुल 419 जिलों में से आधों पर अपना कब्जा कर लिया है। इतना ही नहीं तालिबानी आतंकी अपने कब्जे से बाहर वाले हिस्सों में लगातार हमले कर लोगों की जान ले रहे हैं।
तालिबान ने व्यापारिक महत्ता वाले क्षेत्रों में किया कब्जा
तालिबान ने पाकिस्तान, ईरान, ताजिकिस्तान और तुर्कमेनिस्तान को जोड़ने वाले हेरात, फरहा, कंधार, कुंदुज, तखर और बदख्शां प्रांतों में कई बड़े हाईवे और बॉर्डर पोस्ट पर कब्जा कर लिया है। इन रास्तों से 2.9 बिलियन डॉलर का आयात-निर्यात किया जाता है। आतंकियों की इस सोची समझी योजना से अमेरिका तक हैरान है। अमेरिकी सेना के कई विशेषज्ञों ने भी तालिबान की बढ़ती ताकत को लेकर चेतावनी जारी की है और यह बड़ी परेशानी का कारण है।
वाहनों के उपयोग में सतर्कता बरतने की सलाह
भारतीय दूतावास की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है, 'अफगानिस्तान के कई प्रांतों में हालात बेहद खतरनाक है। आतंकियों ने हिंसक गतिविधियों को तेज कर दिया है। भारतीय नागरिक भी इससे बचे हुए नहीं हैं। उन्हें भी अपहरण जैसी गंभीर धमकियों का सामना करना पड़ रहा है।' इसी तरह सड़क के किनारे IED और मैग्नेटिक IED से वाहनों को निशाना बनाया जा रहा है। ऐसे में वाहनों के उपयोग में सतर्कता बरतनी चाहिए।
सार्वजनिक स्थानों पर जाने से बचने की दी है सलाह
दूतावास ने अफगानिस्तान आने वाले, रहने और काम करने वाले सभी भारतीयों को ऑफिस, निवास स्थान और ऑफिस जाने के दौरान सुरक्षा के संबंध में अत्याधिक सतर्कता और सावधानी बरतने की सलाह दी है। इसी तरह सभी भारतीय नागरिकों को सभी प्रकार की गैर जरूरी यात्रा से बचने, विशेष रूप से भीड़भाड़ वाली जगह, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, मंडियों, रेस्तरां, सैन्य काफिले और कानून प्रवर्तन एजेंसियों जैसे संभावित लक्ष्यों से दूर रहने की सलाह भी दी है।
भारतीय दूतावास ने दी मुख्य शहरों से बाहर नहीं जाने की चेतावनी
भारतीय दूतावास ने अफगानिस्तान में रहने वाले भारतीयों को प्रमुख शहरों से बाहर न निकलने की हिदायत भी दी है। लोगों को मंडियों, रेस्टोरेंट और दूसरे सार्वजनिक स्थानों पर जाने से मना किया गया है। प्रमुख शहरों से बाहर जाने पर भारतीयों के अपहरण का भी खतरा है। दूतावास ने अफगानिस्तान पहुंचने वाले सभी भारतीयों को वाणिज्य दूतावास की वेबसाइट पर या ईमेल के जरिए पंजीकरण करवाने का अनुरोध भी किया गया है।
दूतावास ने पूर्व में भी जारी की थी एडवाइजरी
बता दें अफगानिस्तान में लगातार बिगड़ते हालातों को देखते हुए भारतीय दूतावास ने गत 29 जून को भी एडवाइजरी जारी की थी, लेकिन उसके बाद हालात और अधिक खराब हो गए हैं। ऐसे में दूतावास ने फिर से एडवाइजरी कर लोगों को सचेत किया है।