तालिबान के कब्जे से भारत वापस आया इंजीनियर, 6 अभी भी आतंकी संगठन की कैद में
आतंकी संगठन तालिबान द्वारा अपहृत किए गए भारतीय इंजीनियर्स में से एक सकुशल देश लौट आया है। पिछले साल अफगानिस्तान के बागलान में तालिबान ने 7 भारतीय इंजीनियर्स का अपरहण कर लिया था। विदेश मंत्रालय ने एक इंजीनियर की देश वापसी की घोषणा करते हुए अफगानिस्तान सरकार को मदद के लिए धन्यवाद कहा है। बता दें कि अफगानिस्तान में तालिबान के प्रभाव वाले इलाकों में स्थानीय और विदेशी नागरिकों का अपहरण आम है।
विदेश मंत्रालय ने अफगानिस्तान सरकार को कहा शुक्रिय
विदेश मंत्रालय ने अपने नागरिक की सकुशल देश वापसी पर बयान जारी करते हुए कहा, 'हम एक भारतीय नागरिक को छुड़ाने में अफगानिस्तान सरकार की मदद के आभारी है। बाकी 6 नागरिकों की रिहाई के लिए हम अफगानिस्तान सरकार के साथ काम जारी रखेंगे।' बता दें कि इससे पहले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी अफगानिस्तान सरकार को सभी 7 भारतीय इंजीनियर्स की सकुशल भारत वापसी में हरसंभव मदद प्रदान करने को कहा था।
तालिबान नियंत्रित क्षेत्र से गुजरते वक्त हुआ था अपहरण
पिछले साल तालिबान ने 7 भारतीय इंजीनियर्स का अपहरण उस समय किया था, जब वह तालिबान नियंत्रित क्षेत्र से गुजर रहे थे। RPG समूह की कंपनी KEC इंटरनेशनल के ये इंजीनियर अफगानिस्तान में एक पावर सब-स्टेशन के निर्माण की परियोजना पर काम कर रहे थे। मामले की जानकारी रखने वाले एक अधिकारी ने पिछले साल मई में बताया था कि 17,00 से ज्यादा भारतीय इंजीनियर्स और तकनीकी विशेषज्ञ अफगानिस्तान में बड़ी इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं में काम कर रहे हैं।
अफगानिस्तान के सबसे बड़े सहयोगियों में शामिल है भारत
भारत अफगानिस्तान के सबसे बड़े सहयोगियों में से एक है। तालिबान और आतंकवाद से जूझ रहे अफगानिस्तान में भारत पुनर्निर्माण कार्य कर रहा है और उसे 2 अरब डॉलर की आर्थिक मदद भी प्रदान कर चुका है। बता दें कि अमेरिका पाकिस्तान के साथ मिलकर तालिबान के साथ बातचीत करने की कोशिश कर रहा है। उसकी ऐसी ही एक कोशिश पिछले दिनों तब असफल हो गई थी, जब तालिबान के नेताओं ने पाकिस्तान आने से मना कर दिया था।