लेना चाहते हैं मोटरसाइकिल या स्कूटर? यहां देखें अगस्त में लॉन्च होने वाले टू-व्हीलर्स की लिस्ट
अगर आप भी स्कूटर या मोटरसाइकिल लेने की योजना बना रहे हैं तो अगस्त का महीना आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण हो सकता है। अगस्त में भारत में कई दोपहिया वाहन लॉन्च हो रहे हैं, जिसमें आगामी ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर से लेकर मैक्सी स्कूटर BMW C 400 GT तक शामिल हैं। इसलिए आज हम इस महीने में लॉन्च होने वाले दोपहिया वाहनों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जिससे आपको इन्हे चुनने में मदद मिले सके। नीचे देखें पूरी लिस्ट।
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर
इस लिस्ट में सबसे पहला स्थान ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को मिला है। ओला स्कूटर की लॉन्चिंग का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है। महज 24 घंटों में एक लाख यूनिट्स की बुकिंग के साथ यह दुनिया का सबसे ज्यादा प्रीबुक होने वाला स्कूटर बन चुका है। 150 किमी की रेंज और 100 किमी की टॉप स्पीड वाले स्कूटर की कीमत एक लाख रुपये हो सकती है। यह अगस्त में लॉन्च हो सकता है।
होंडा हॉर्नेट 2.0 ADV
जब भी 200cc सेगमेंट की धमाकेदार बाइक्स की बात होती है तो सबसे पहले होंडा हॉर्नेट 2.0 ADV का नाम आता है। छोटी क्षमता वाले वर्ग में यह 200cc सिंगल-सिलेंडर मोटर पावर के साथ आ सकती है, जो 17.3PS की पावर और 16.1Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके अतिरिक्त इसकी गियरिंग ट्रेल राइडिंग के लिए उपयुक्त है। इस नई छोटी होंडा ADV की कीमत करीब 1.45 लाख रुपये होने की संभावना है, जो हॉर्नेट से 15,000 रुपये ज्यादा है।
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 सिग्नल
रॉयल एनफील्ड की 2021 क्लासिक 350 सिग्नल मोटरसाइकिल की भी अगस्त महीने में आने की संभावना है। J1D प्लेटफॉर्म पर आधारित यह अपकमिंग मोटरसाइकिल हाल ही में राजस्थान में एक प्रमोशनल वीडियो शूट के दौरान देखी गई थी। एक नए 349cc, एयर और ऑयल-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन आले इस बाइक में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम और स्विचगियर जैसे फीचर्स होंगे। इसकी कीमत 1.75 लाख रुपये से 1.80 लाख रुपये के बीच हो सकती है।
BMW C 400 GT मैक्सी स्कूटर
BMW मोटर्राड इंडिया द्वारा देश में ब्रांड का पहला मैक्सी स्कूटर BMW C 400 GT को अगस्त में ही लॉन्च होने की उम्मीद है। कंपनी ने हाल ही में इसका एक टीजर भी जारी किया था, जिसमें अपडेटेड LED लाइटिंग सिस्टम, स्पोर्टी V-आकार के ट्रिम पैनल और बड़े फॉर्मेट वाले विंडस्क्रीन देखने को मिले। इस मैक्सी स्कूटर को अपने ग्लोबल मॉडल की तरह ही एक नया ई-गैस सिस्टम मिल सकता है, जो एक अपडेटेड थ्रॉटल-बाय-वायर सिस्टम है।
नेक्स्ट जनरेशन रॉयल इनफील्ड क्लासिक 350
रॉयल इनफील्ड अपने क्लासिक 350 का नेक्स्ट जनरेशन मॉडल भी अगस्त में लॉन्च करने जा रही है। नए मॉडल में कई सारे बदलाव किए हैं, जिसमें सबसे बड़ा बदलाव बाइक के इंजन में किया गया है। नये मॉडल की बाइक को 349cc सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड लॉन्ग स्ट्रोक इंजन के साथ पेश किया जायेगा। यह अपडेटेड इंजन 20.2hp की क्षमता और 27Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट कर सकता है। बाइक में 5-स्पीड गियरबाक्स भी दिया जाएगा।
सिंपल वन
15 अगस्त को लॉन्च होने जा रहा सिंपल वन एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो इको मोड में 240km रेंज देता है। इसमें एक मिड-ड्राइव मोटर, एक हटाने योग्य बैटरी, 3.6 सेकंड में 0 से 50 किमी प्रति घंटे की स्पीड और 100 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड का दावा किया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में नेविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स भी होने की उम्मीद है। वहीं, स्कूटर 1.10 से 1.20 लाख रुपये के बीच आ सकता है।