
अमेरिका: महिला ने दीवार पर चिपका च्युइंग गम चाटा और चबाया, यूजर्स ने बताया 'घिनौना'
क्या है खबर?
ट्रेंड में रहने के लिए सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अक्सर विचित्र चीजें करते हैं, जो खतरनाक से लेकर घृणित तक होती हैं।
ऐसा ही कुछ एक ट्विच स्ट्रीमर जो एरियल ने किया है। उन्होंने अमेरिका के सिएटल की 'गम वॉल' पर चिपकी च्युइंग गम को न सिर्फ चाटा, बल्कि उसे चबाया भी।
जानकारी के मुताबिक, इंफ्लुएंसर ने एक ट्रेंड को फॉलो करते हुए ऐसा किया है।
आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
वीडियो
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है इंफ्लुएंसर का वीडियो
यह वीडियो सबसे पहले एरियल द्वारा लाइव स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ट्विच पर पोस्ट किया गया था, लेकिन बाद में अलग-अलग अकाउंट से सोशल मीडिया पर फिर से वायरल होने लगा।
दीवार को चाटने से पहले एरियल ने कहा, "शर्त लगाओ तुम मेरा क्लोन नहीं बना सकते, कोबी।"
यह एक तरह का चुटकुला है, जिसमें लोग इंटरनेट व्यक्तित्व कोबी पर्सिन को उनके DNA निशानों का इस्तेमाल करके उनका क्लोन बनाने की चुनौती देते हैं। कोबी ऐसा करने का दावा करते हैं।
प्रतिक्रियाएं
वीडियो देखकर सोशल मीडिया यूजर्स हुए हैरान
इस वीडियो को एक दिन में 55,000 से अधिक लाइक मिले हैं। साथ ही सोशल मीडिया यूजर्स इसे देखकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं साझा कर रहे हैं।
इंस्टाग्राम के एक यूजर ने वीडियो के कमेंट में लिखा, 'तो अब हमें पता है कि अगला वायरस कैसे आ रहा है?'
एक अन्य यूजर ने लिखा, 'यही कारण है कि एलियंस ने शायद यहां आने का विचार किया और उन्हें जल्द ही अहसास हो गया होगा कि ये जगह उनके लायक नहीं!'
बयान
इंफ्लुएंसर ने दी सफाई, खुद ही च्युइंग गम को दीवार पर चिपकाया था
सिएटल की गम वॉल पर चिपकी च्युइंग गम को चाटने और चबाने का एरियल का वीडियो वास्तविक है, फिर भी यह उतना घृणित नहीं है जितना दिखता है।
गेमिंग और इंफ्लुएंसर की कवरेज को समर्पित मंच डेक्सर्टो के अनुसार, एरियल ने उन्हें बताया कि यह चौंकाने वाला वीडियो बनाने से पहले उन्होंने दीवार पर अपना च्युइंग गम लगाया था।
उसने कहा, "मैंने इसे दीवार पर लगाने के लिए दस्ताने का इस्तेमाल किया था, लेकिन इससे मैं बीमार हो गई हूं।"
अन्य मामला
इंफ्लुएंसर को प्रैंक करना पड़ा भारी
यह एकमात्र मामला नहीं है, जहां किसी लाइव स्ट्रीमर को अपनी हरकत के लिए घृणा मिली हो।
इसी साल सितंबर में 'आईशोस्पीड' के नाम से जाने जाने वाले इंफ्लुएंसर डैरेन जेसन वॉटकिंस जूनियर ने अपने युवा प्रशंसक के एक स्कूल शिक्षक को बुलाया और छात्र के पिता होने का नाटक किया।
इसके बाद 18 वर्षीय यूट्यूबर ने शिक्षक को गालियां देना शुरू कर दिया और इसके कारण छात्र को स्कूल से निलंबित कर दिया गया।