अमेरिका: युवक ने ऑनलाइन मंगाया था मिल्कशेक, आ गया पेशाब; घूंट लेने के बाद हुआ अहसास
क्या है खबर?
अमूमन फूड डिलीवरी ऐप से जो ऑर्डर किया जाता है, वहीं आता है।
हालांकि, अमेरिका में एक व्यक्ति उस समय हैरान और निराश हो गया, जब उसे ऑर्डर किए गए मिल्कशेक के बदले एक कप पेशाब मिला।
यूटा के निवासी कालेब वुड्स ने इस हफ्ते की शुरुआत में फूड डिलीवरी ऐप 'ग्रुबहब' के जरिए चिक-फिल-ए से फ्राइज और मिल्कशेक का ऑर्डर किया था, लेकिन जब उसने मिल्कशेक का घूंट लिया तो उसे अहसास हुआ कि यह पेशाब है।
मामला
क्या है मामला?
फॉक्स 59 के अनुसार, कालेब ने डिलीवरी के बाद जब अपना भोजन करना शुरू किया और मिल्कशेक के कप से एक घूंट लिया तो उन्हें इसका स्वाद बहुत बेकार और अजीब लगा।
इसके बाद उन्होंने सूंघा तो कप से पेशाब जैसी बदबू आ रही थी।
इसके बाद कालेब ने फूड डिलीवरी एजेंट को वापस अपने घर बुलाया और उससे भिड़ गए।
उन्होंने एजेंसे से पूछा कि क्या उसे अहसास है कि यह पेशाब है।
गलती
डिलीवरी एजेंट ने स्वीकारी अपनी गलती
डिलीवरी एजेंट ने अपने वाहन में 2 कपों के बीच भ्रमित होने की बात स्वीकार की है।
ड्राइवर ने कालेब को बताया कि वह लंबे समय तक काम करता है और बाथरूम के लिए ब्रेक नहीं लेता है, इसलिए वह अपनी कार में डिस्पोजेबल कप में ही पेशाब कर लेता है।
इस घटना के बाद कालेब ने ग्रुबहब के कस्टमर केयर से संपर्क किया, लेकिन कंपनी ने 4 दिन बाद जवाब दिया और उन्हें पूरा रिफंड भी नहीं मिला।
बयान
मामले पर कालेब और कंपनी ने क्या कहा?
मीडिया से बातचीत करते हुए कालेब ने कहा, "कंपनी ने भोजन की वास्तविक लागत 18 डॉलर वापस कर दी, लेकिन उन्होंने डिलीवरी शुल्क और मेरे द्वारा दी गई टिप वापस नहीं की।"
ग्रुबहब ने फॉक्स बिजनेस को बताया, "हमने ड्राइवर के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की और उसे ग्राहक से माफी मांगने के लिए को भी कहा, फिर जाकर हमने उनकी शिकायत को बंद किया। ''
अन्य मामला
अमेरिकी महिला की ऑर्डर की बोतल में पानी की जगह वीर्य
पिछले हफ्ते भी अमेरिका में ऐसा मामला सामने आया था और एक महिला ने होटल समूह 'रिट्ज कार्लटन' के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
उन्होंने दावा किया था कि होटल के एक पुरुष कर्मचारी ने उन्हें पानी की ऐसी बोतल दी, जिसमें पुरुष वीर्य था।
यह घटना पिछले साल नवंबर में तब हुई थी जब महिला ने अपना जन्मदिन मनाने के लिए अपने पति के साथ पांच सितारा रिट्ज-कार्लटन हाफ मून बे में एक कमरा बुक किया था।