LOADING...
अमेरिका: युवक ने ऑनलाइन मंगाया था मिल्कशेक, आ गया पेशाब; घूंट लेने के बाद हुआ अहसास
ऑनलाइन फूड ऐप से ऑर्डर किए मिल्कशेक के कप में निकला पेशाब (प्रतीकात्मक तस्वीर)

अमेरिका: युवक ने ऑनलाइन मंगाया था मिल्कशेक, आ गया पेशाब; घूंट लेने के बाद हुआ अहसास

लेखन अंजली
Nov 01, 2023
08:47 pm

क्या है खबर?

अमूमन फूड डिलीवरी ऐप से जो ऑर्डर किया जाता है, वहीं आता है। हालांकि, अमेरिका में एक व्यक्ति उस समय हैरान और निराश हो गया, जब उसे ऑर्डर किए गए मिल्कशेक के बदले एक कप पेशाब मिला। यूटा के निवासी कालेब वुड्स ने इस हफ्ते की शुरुआत में फूड डिलीवरी ऐप 'ग्रुबहब' के जरिए चिक-फिल-ए से फ्राइज और मिल्कशेक का ऑर्डर किया था, लेकिन जब उसने मिल्कशेक का घूंट लिया तो उसे अहसास हुआ कि यह पेशाब है।

मामला

क्या है मामला?

फॉक्स 59 के अनुसार, कालेब ने डिलीवरी के बाद जब अपना भोजन करना शुरू किया और मिल्कशेक के कप से एक घूंट लिया तो उन्हें इसका स्वाद बहुत बेकार और अजीब लगा। इसके बाद उन्होंने सूंघा तो कप से पेशाब जैसी बदबू आ रही थी। इसके बाद कालेब ने फूड डिलीवरी एजेंट को वापस अपने घर बुलाया और उससे भिड़ गए। उन्होंने एजेंसे से पूछा कि क्या उसे अहसास है कि यह पेशाब है।

गलती

डिलीवरी एजेंट ने स्वीकारी अपनी गलती

डिलीवरी एजेंट ने अपने वाहन में 2 कपों के बीच भ्रमित होने की बात स्वीकार की है। ड्राइवर ने कालेब को बताया कि वह लंबे समय तक काम करता है और बाथरूम के लिए ब्रेक नहीं लेता है, इसलिए वह अपनी कार में डिस्पोजेबल कप में ही पेशाब कर लेता है। इस घटना के बाद कालेब ने ग्रुबहब के कस्टमर केयर से संपर्क किया, लेकिन कंपनी ने 4 दिन बाद जवाब दिया और उन्हें पूरा रिफंड भी नहीं मिला।

Advertisement

बयान

मामले पर कालेब और कंपनी ने क्या कहा?

मीडिया से बातचीत करते हुए कालेब ने कहा, "कंपनी ने भोजन की वास्तविक लागत 18 डॉलर वापस कर दी, लेकिन उन्होंने डिलीवरी शुल्क और मेरे द्वारा दी गई टिप वापस नहीं की।" ग्रुबहब ने फॉक्स बिजनेस को बताया, "हमने ड्राइवर के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की और उसे ग्राहक से माफी मांगने के लिए को भी कहा, फिर जाकर हमने उनकी शिकायत को बंद किया। ''

Advertisement

अन्य मामला

अमेरिकी महिला की ऑर्डर की बोतल में पानी की जगह वीर्य

पिछले हफ्ते भी अमेरिका में ऐसा मामला सामने आया था और एक महिला ने होटल समूह 'रिट्ज कार्लटन' के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने दावा किया था कि होटल के एक पुरुष कर्मचारी ने उन्हें पानी की ऐसी बोतल दी, जिसमें पुरुष वीर्य था। यह घटना पिछले साल नवंबर में तब हुई थी जब महिला ने अपना जन्मदिन मनाने के लिए अपने पति के साथ पांच सितारा रिट्ज-कार्लटन हाफ मून बे में एक कमरा बुक किया था।

Advertisement