खुद को कोरोना वायरस मुक्त घोषित कर चुके हैं न्यूजीलैंड समेत ये देश
क्या है खबर?
कोराना वायरस ने पूरी दुनिया में हाहाकार मचा रखा है। दुनियाभर में लगभग 70 लाख लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं और लगभग चार लाख लोगों की इसके कारण जान जा चुकी है।
अमेरिका, ब्राजील, रूस और स्पेन जैसे बड़े देश इस महामारी के आगे बेबस नजर आ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर दुनिया कुछ देश ऐसे भी हैं, जिन्होंने अपने बेहतरीन प्रयासों के दम पर इस वायरस को मात देकर खुद को कोरोना मुक्त घोषित कर दिया है।
#1
न्यूजीलैंड ने सोमवार को की खुद के कोरोना मुक्त होने की घोषणा
न्यूजीलैंड कोरोना वायरस को मात देने में कामयाब रहा है और पूरी तरह से कोरोना मुक्त हो गया है।
सोमवार को देश के आखिरी कोरोना वायरस मरीज को संक्रमण से मुक्त घोषित किया गया और अब न्यूजीलैंड में एक भी सक्रिय मामला नहीं है।
देश की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने सोशल डिस्टेंसिंग समेत सभी घरेलू पाबंदियों को हटाने का ऐलान भी कर दिया है।
देश में पिछले 17 दिन से संक्रमण का कोई भी नया मामला नहीं आया था।
जानकारी
न्यूजीलैंड में कुल 1,504 लोग हुए थे संक्रमित
लगभग 50 लाख की आबादी वाले न्यूजीलैंड में कोरोना वायरस के 1,504 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 22 मरीजों की मौत हुई। अप्रैल में न्यूजीलैंड ने कोरोना वायरस के कम्युनिटी ट्रांसमिशन के खात्मे का ऐलान किया था।
#2
फिजी ने शुक्रवार को किया था खुद को कोरोना मुक्त घोषित
प्रशांत महासागर में स्थित फिजी ने खुद को शुक्रवार को कोरोना वायरस से मुक्त घोषित कर दिया था। देश में संक्रमित मिले सभी 18 लोग ठीक हो शुके हैं।
प्रधानमंत्री फ्रैंक बैनिमारामा ने शुक्रवार को कहा था कि फिजी में अंतिम संक्रमित मरीज भी ठीक हो गया है।
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'हमारे यहां अंतिम एक्टिव केस भी ठीक हो गया है। यहां किसी की मौत नहीं हुई और पिछले 45 दिनों से कोई नया मामल सामने नहीं आया है।'
#3
मोंटेनेग्रो गत 24 मई को किया था खुद को कोरोना मुक्त
6.22 लाख की आबादी वाले यूरोपीय देश मोंटेनेग्रो ने अपने बेहतरी प्रयासों के दम पर कोरोना वायरस पर फतह हासिल की और गत 24 मई को खुद को कोरोना मुक्त घोषित कर दिया था।
यहां 17 मार्च को पहला मामला सामने आया था और उसके बाद कुल 324 लोग इसकी चपेट में आए थे।
गत सप्ताह यहां की सरकार ने क्रोएशिया, बोस्निया और हर्ज़ेगोविना, सर्बिया, कोसोवो और अल्बानिया से लगने वाली अपनी सीमाओं को खोल दिया था।
#4
सेंट किट्स और नेविस ने 15 संक्रमितों की ठीक होने पर घोषित किया कोरोना मुक्त
महज 52,441 की आबादी वाले वेस्टइंडीज के सेंट किट्स और नेविस ने गत 19 मई को अपने सभी 15 संक्रमितों के ठीक होने के बाद खुद को कोरोना मुक्त घोषित कर दिया था।
इस देश में 24 मार्च को पहला मामला सामने आया था। इसके बाद यहां की सरकार ने इसके प्रसार को रोकने के लिए अपने हवाई अड्डों, स्कूलों और गैर-जरूरी व्यवसायों को बंद कर दिया था।
इसके अलावा कर्फ्यू लगाकर मास्क पहनने की अनिवार्यता लागू की थी।
#5
कोरोना मुक्त होने वाला पहला यूरोपियन देश बना था स्लोवेनिया
स्लोवेनिया के प्रधानमंत्री जनेज जानसा ने गत 15 मई को संसद में खुद के कोरोना मुक्त होने की घोषणा की थी।
उन्होंने कहा था कि देश में कोरोना वायरस नियंत्रण में है और अब यहां विशिष्ट स्वास्थ्य उपायों को लागू करने की कोई आवश्यकता नहीं है।
उस दौरान प्रधानमंत्री अन्य देशों पर लगे यात्रा प्रतिबंधों को हटा दिया था। स्लोवेनिया में कोरोना संक्रमण के 1,489 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 109 लोगों की मौत हो चुकी है।
#6
पापुआ न्यू गिनी ने 4 मई को खुद घोषित किया था कोरोना मुक्त
89 लाख की आबादी वाले पापुआ न्यू गिनी देश ने गत 4 मई को खुद को कोरोना मुक्त घोषित कर दिया था।
चौंकाने वाली बात यह है कि इस देश में 20 मार्च को संक्रमण का पहला मामला आया था, लेकिन सरकार के बेहतर प्रयासों के दम पर यहां वायरस महज आठ लोगों तक ही पहुंच पाया था।
यहां की सरकार ने यात्रा प्रतिबंधों के साथ इंडोनेशिया से लगने वाली सीमा को पूरी तरह बंद कर दिया था।
जानकारी
कड़े प्रतिबंधों ने सरकार को दिलाई कोरोना पर जीत
पापुआ न्यू गिनी की सरकार ने पूरे देश में रात के समय में कर्फ्यू लगाने के साथ सभी सार्वजनिक समारोहों और सार्वजनिक परिवहन को बंद कर दिया था। इसी प्रकार मास्क पहनने की अनिवार्यता के साथ कई कड़े प्रतिबंध लागू किया थे।
अन्य देश
ये देश भी कोरोना मुक्त होने के हैं करीब
इरिट्रिया, सेशेल्स, पूर्वि तिमोर और हॉली सी आदि भी जल्द ही कोरोना मुक्त होने के दरवाजे पर खड़े हैं।
इरिट्रिया में गत 15 मई से संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है और संक्रमित हुए सभी 39 लोग ठीक हो चुके हैं।
इसी तरह सेशेल्स में भी सभी 11 संक्रमित मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।
पूर्ति तिमारो में संक्रमित मिले सभी 24 लोग और हॉली सी में 6 जून से कोई मामला नहीं आया है।