IPL 2020: भारत से बाहर टूर्नामेंट कराने पर विचार कर रही है BCCI
कोरोना वायरस के कारण देश में लगे लॉकडाउन से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन के आयोजन पर असर पड़ा था। अनिश्चित समय के लिए स्थगित चल रहे IPL के आयोजन की उम्मीदें अब लॉकडाउन में मिल रही छूट के साथ बढ़ रही हैं। बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल इन इंडिया (BCCI) टूर्नामेंट को आयोजित करने के लिए हर संभव विकल्प पर विचार कर रही है और इसमें टूर्नामेंट को भारत से बाहर आयोजित करना भी शामिल है।
अंतिम विकल्प के रूप में देखा जा रहा भारत से बाहर IPL- सूत्र
BCCI के एक करीबी सूत्र ने ANI से बताया कि बोर्ड सभी विकल्पों पर विचार कर रही है और टूर्नामेंट को भारत से बाहर आयोजित करने पर भी विचार हो रहा है। सूत्र ने आगे कहा, "भारत से बाहर IPL का आयोजन तभी होगा जब यह आखिरी विकल्प बचा हो। हमने पहले ऐसा किया है और इस बार भी हम ऐसा कर सकते हैं, लेकिन हमारी प्राथमिकता इसे भारत में आयोजित करने की होगी।"
करना होगा टी-20 विश्वकप के भविष्य साफ होने का इंतजार
इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्वकप के भविष्य को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही हैं। BCCI सूत्र ने कहा, "हमें ICC की तरफ से टी-20 विश्वकप के भविष्य पर सफाई का इंतजार करना होगा और उसके बाद ही हम कुछ बात कर सकेंगे। हालांकि, मैं यह बता सकता हूं कि अब तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है।" ICC ने 10 जून तक सभी एजेंडा पर कोई निर्णय नहीं लेने का फैसला किया था।
2021 में टी-20 विश्वकप आयोजित करना चाहती है ऑस्ट्रेलिया
पिछले महीने के अंत में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने ICC की फाइनेंशिल एंड कॉमर्शियल अफेयर्स कमेटी (F&CA) को लेटर लिखकर 2021 में टी-20 विश्वकप आयोजन की इच्छा जाहिर की थी। ऐसा माना जा रहा है कि यदि इस साल टी-20 विश्वकप रद्द हुआ तो ऑस्ट्रेलिया को 2022 में टूर्नामेंट होस्ट करने का मौका दिया जाएगा। ऑस्ट्रेलिया का कहना है कि उन्हें इससे काफी नुकसान होगा और उन्होंने 2022 की बजाय 2021 में मौका दिया जाए।
IPL के लिए टी-20 विश्वकप का रद्द होना जरूरी
IPL का आयोजन फिलहाल काफी मुश्किल नजर आ रहा है क्योंकि इन हालात में कोई भी देश अपने खिलाड़ियों को यात्रा करने की अनुमति शायद ही देगा। टूर्नामेंट को यदि छोटा भी किया जाए तो इसे कम से कम 37 दिनों का समय चाहिए होगा और ऐसा 2009 में दक्षिण अफ्रीका में हुए IPL में किया जा चुका है। BCCI की निगाह अक्टूबर-नवंबर विंडो पर टिकी है और उसके लिए टी-20 विश्वकप रद्द होना चाहिए।