पापुआ न्यू गिनी और आयरलैंड ने किया 2020 टी-20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई
ऑस्ट्रेलिया में अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए पापुआ न्यू गिनी और आयरलैंड ने क्वालीफाई कर लिया है। 2020 टी-20 विश्व कप क्वालीफायर्स के में कुल 14 टीमें हिस्सा ले रही हैं जिसमें ग्रुप A में पापुआ न्यू गिनी और ग्रुप B में आयरलैंड टॉप पर रही है। ग्रुप टॉप करने के साथ ही दोनों टीमों ने सीधे टी-20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
दोनों टीमों ने किए अपने ग्रुप टॉप
ग्रुप A में पापुआ न्यू गिनी के अलावा नीदरलैंड, नामिबिया, स्कॉटलैंड, केन्या, सिंगापुर और बरमूडा की टीम थी। ग्रुप B में आयरलैंड के साथ ओमान, यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE), हांग कांग, कनाडा, जर्सी और नाइजीरिया की टीम थी। पापुआ न्यू गिनी ने ग्रुप A में छह में से पांच मुकाबले जीते तो वहीं ग्रुप B में आयरलैंड, ओमान और UAE तीनों ने छह में से 4-4 मुकाबले जीते, लेकिन आयरलैंड का रन रेट सबसे बेहतर रहा।
इस बार खेलेंगी कुल 16 टीमें
होस्ट ऑस्ट्रेलिया के साथ ही दिसंबर 2018 के अनुसार टॉप-10 रैंकिंग वाली टीमों को सीधे विश्व कप क्वालीफिकेशन मिला है। इस बार विश्व कप में कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी जिसमें से 12 टीमें फाइनल हो चुकी हैं। नीदरलैंड, UAE, नामिबिया और ओमान सेमीफाइनल प्ले-ऑफ में पहुंच चुकी हैं तो वहीं स्कॉटलैंड और हांग कांग पांचवें स्थान के प्ले-ऑफ में पहुंची हैं।
श्रीलंका और बांग्लादेश खेलेंगी ग्रुप स्टेज
टॉप-8 रैंकिंग वाली टीमें सीधे टूर्नामेंट के सुपर-12 स्टेज में पहुंच गई हैं तो वहीं श्रीलंका और बांग्लादेश इसके लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी है। श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें ग्रुप स्टेज में खेलेंगी जहां उनके साथ क्वालीफायर जीतकर आने वाली छह टीमें भी होंगी। ग्रुप स्टेज में खेलने वाली आठ टीमों में से टॉप-4 टीमें सुपर-12 स्टेज के लिए क्वालीफाई करेंगी।
अगले साल अक्टूबर में खेला जाएगा टी-20 विश्व कप
ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले 2020 टी-20 विश्व कप की शुरुआत अगले साल 18 अक्टूबर को होगी और इसका फाइनल मुकाबला 15 नवंबर को खेला जाएगा।