कोरोना वायरस से मुक्त हुआ न्यूजीलैंड, सोशल डिस्टेंसिंग समेत सभी घरेलू पाबंदियां हटाई गईं
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड कोरोना वायरस को मात देने में कामयाब रहा है और पूरी तरह से कोरोना मुक्त हो गया है। सोमवार को देश के आखिरी कोरोना वायरस मरीज को संक्रमण से मुक्त घोषित किया गया और अब न्यूजीलैंड में एक भी सक्रिय मामला नहीं है।
देश की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने सोशल डिस्टेंसिंग समेत सभी घरेलू पाबंदियों को हटाने का ऐलान भी कर दिया है। उन्होंने ये भी कहा कि खबर मिलने के बाद वे अपने कमरे में नाचीं।
स्थिति
न्यूजीलैंड में पिछले 17 दिन से नहीं आया कोई भी नया मामला
लगभग 50 लाख की आबादी वाले न्यूजीलैंड में कोरोना वायरस के 1,504 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 22 मरीजों की मौत हुई। अप्रैल में न्यूजीलैंड ने कोरोना वायरस के कम्युनिटी ट्रांसमिशन के खात्मे का ऐलान किया था और तब से कुछ-कुछ मामले ही सामने आ रहे थे।
देश में पिछले 17 दिन से संक्रमण का कोई भी नया मामला नहीं आया था और पिछले 12 दिन से कोई भी मरीज अस्पताल में भर्ती नहीं था।
रिपोर्ट्स
50 वर्ष से अधिक की महिला को बताया जा रहा अंतिम मरीज
पिछले एक हफ्ते से न्यूजीलैंड में कोरोना वायरस का मात्र एक सक्रिय मामला था और अब ये भी समाप्त हो गया है। अंतिम मरीज की जानकारियां गोपनीयता के कारण जारी नहीं की गई हैं।
हालांकि माना जा रहा है कि अंतिम मरीज 50 वर्ष से अधिक उम्र की कोई महिला थी जिसका संबंध ऑकलैंड नर्सिंग होम में सामने आए संक्रमण के क्लस्टर से था।
फरवरी के बाद ये पहली बार है जब न्यूजीलैंड में कोई सक्रिय मामला नहीं है।
कारण
इन कारणों से कोरोना वायरस को मात देने में कामयाब रहा न्यूजीलैंड
विशेषज्ञों ने भौगोलिक स्थिति से लेकर कड़े लॉकडाउन तक को न्यूजीलैंड के कोरोना वायरस मुक्त होने के लिए जिम्मेदार माना है। उनके अनुसार, बाकी दुनिया से अलग-थलग लोकेशन, शुरूआत में ही कड़ा लॉकडाउन लागू करना और सीमाएं बंद करना आदि इसके लिए जिम्मेदार रहे।
वहीं देश के कोरोना मुक्त होने पर खुशी जाहिर करते हुए न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने कहा कि सात हफ्ते के लॉकडाउन समेत न्यूजीलैंड के लोगों ने जो कुर्बानियां दीं, अब उनका इनाम मिला है।
पाबंदियां हटी
घरेलू पाबंदियों को हटाया गया, सभी तरह के सार्वजनिक कार्यक्रमों को मंजूरी
देश का अंतिम सक्रिय मामला समाप्त होने के साथ ही न्यूजीलैंड की कैबिनेट ने देश में लगी घरेलू पाबंदियों को पूरी तरह से खत्म करने का ऐलान किया है। आज रात से सभी सार्वजनिक स्थल, होटल, नाइट क्लब्स, रेस्टोरेंट्स, सिनेमाहॉल और सार्वजनिक परिवहन आदि खुल सकेंगे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य नहीं होगा।
स्टैंड में दर्शकों के साथ खेलकूद संबंधी आयोजन भी हो सकेंगे और ऐसा करने वाला न्यूजीलैंड पहला देश होगा।
अलर्ट सिस्टम
राष्ट्रीय अलर्ट का स्तर लेवल 2 से घटाकर लेवल 1 किया गया
प्रधानमंत्री अर्डर्न ने ऐलान किया कि देश में राष्ट्रीय अलर्ट का स्तर लेवल 2 से घटाकर लेवल 1 कर दिया गया है। न्यूजीलैंज के चार स्तरीय वायरस रिस्पॉन्स सिस्टम में लेवल 4 सबसे खतरनाक और लेवल 1 सबसे कम खतरनाक होती है।
अर्डर्न ने कहा कि लेवल 1 पर न्यूजीलैंड विश्व की सबसे अधिक खुली अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हैं। उन्होंने लेवल 1 में देश की अर्थव्यवस्था की विकास दर सामान्य से 3.8 प्रतिशत कम रहने का अनुमान लगाया।
बयान
अर्डर्न बोलीं- भविष्य में फिर से सामने आ सकते हैं मामले
भविष्ट में फिर से मामले आने की संभावना जताते हुए अर्डर्न ने कहा, "हमें निश्चित तौर पर फिर से मामले देखने को मिलेंगे और इसका मतलब ये नहीं है कि हम फेल हो गए। ये इस वायरस की सच्चाई है। लेकिन जब ऐसा होता है हमें सुनिश्चत करना होगा कि हम तैयार हैं।"
उन्होंने बताया कि देश में पिछले 17 दिनों में लगभग 40,000 टेस्ट किए गए हैं, लेकिन इनमें से किसी को भी संक्रमित नहीं पाया गया।