अमेरिका: पोस्ट पर हंसने वाले इमोजी के साथ प्रतिक्रिया देने पर युवक की हत्या, जानिए मामला
आज के समय में सोशल मीडिया हम सभी के जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है, लेकिन क्या आपने सोचा है कि इससे किसी व्यक्ति की जान भी जा सकती है? जी हां, अमेरिका से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक युवक की सिर्फ इसलिए गोली मारकर हत्या कर दी गई क्योंकि उसने हंसते हुए इमोजी के साथ फेसबुक पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी थी। आइए पूरा मामला विस्तार से समझते हैं।
क्या है मामला?
यह मामला अमेरिका के मिसौरी का है। वहां टान्नर वाटकिंस (20) ने फेसबुक पर अपनी और अपनी प्रेमिका के साथ वाली प्रोफाइल पोस्ट की। इस पोस्ट पर 18 वर्षीय इसियाह क्रेग फिट्जगेराल्ड ने हंसने वाली इमोजी के साथ प्रतिक्रिया दी। इसके बाद दोनों के बीच सोशल मीडिया पर ही तीखी बहस हुई और फिर दोनों ने एक पार्क में मिलने का फैसला किया।
वाटकिंस ने फिट्जगेराल्ड के चेहरे पर चलाई कई गोलियां
फिट्जगेराल्ड से पार्क में मिलने के लिए वाटकिंस के साथ उसका दोस्त कालेब रैमसे (18) भी गया हुआ था। उनके बीच बहस हुई और फिर उन्होंने फिट्जगेराल्ड के चेहरे पर कई बार गोलियां चलाई, जिससे उसकी तुरंत मौत हो गई। उस दौरान एक अन्य 18 वर्षीय युवती भी गंभीर रूप से घायल हो गई थी। पार्क गोल्फ कोर्स के पास है इसलिए आसपास काफी लोग थे, जिससे दोनों आरोपी भागने में नाकामयाब रहे और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
दोनों ने पुलिस के सामने कबूल किया अपना जुर्म
सिकस्टन डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक सेफ्टी के चीफ जिम मैकमिलन ने बताया कि दोनों आरोपियों ने राइफल्स और पिस्टल का इस्तेमाल किया था और उनके हथियार जब्त कर लिए गए हैं। उन्होंने आगे कहा, "गोल्फ कोर्स के आसपास का इलाका काफी हलचल वाला रहता है। ऐसी जगह पर इस तरह की घटना होना असामान्य है इसलिए लोग काफी चिंतित हैं। आरोपियों पर हत्या, जानलेवा हमला और अन्य धाराओं में आरोप लगाए गए हैं। दोनों ने अपना जुर्म भी कबूल लिया है।"
यूजर्स ने पोस्ट देखकर कही ये बातें
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिट्जगेराल्ड और वाटकिंस के बीच फेसबुक पर हुई बहस की कुछ स्क्रीनशॉट्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिस पर यूजर्स प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'ऐसा मेरे साथ भी हो चुका है, जब मैंने एक गुस्से वाले इमोजी के साथ रिएक्ट किया था, लेकिन मेरा मामला इतना आगे नहीं बढ़ा था, शुक्र है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'हंसी कभी भी हिंसा का कारण नहीं होनी चाहिए।'