
अमेरिका में बर्फीले तूफान से अब तक 60 की मौत, 15,000 से ज्यादा उड़ानें रद्द
क्या है खबर?
अमेरिका में क्रिसमस के बीच भयंकर ठंड ने लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है।
बर्फबारी का सबसे ज्यादा असर न्यूयॉर्क के बफेलो शहर में दिख रहा है, जहां बचाव अभियान चलाने में भी समस्या आ रही है।
सड़कें बर्फ से पटी हुई हैं और देशभर में करीब 15,000 से अधिक उड़ानें रद्द की जा चुकी हैं।
अब तक ठंड से देश में 60 जानें जा चुकी हैं, जिसमें सबसे अधिक 27 मौत न्यूयॉर्क में दर्ज की गई हैं।
आपदा
वाहनों के अंदर मिल रहे हैं शव
अधिकारियों ने बताया कि बफेलो में बर्फ से ढके वाहनों के अंदर शव मिल रहे हैं। अधिकारी वाहनों में खोज अभियान चलाकर लोगों को बचाने की कोशिश में जुटे हैं।
बफेलो एयरपोर्ट में 1.25 मीटर बर्फ जम गई है, इसलिए इसे बंद कर दिया गया है।
न्यूयॉर्क के गवर्नर कैथी होचुल ने कहा, "ये इतिहास में '2022 का तूफान' कहलाएगा जो देश में 48 मौतों का दोषी है।"
राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी होचुल से बात कर स्थिति जानी।
ट्विटर पोस्ट
राष्ट्रपति जो बाइडन ने फोन पर लिया हालात का जायजा
I spoke with @GovKathyHochul to get an update on the extreme winter weather hitting New York. We stand ready to make sure they have the resources they need to get through this.
— President Biden (@POTUS) December 26, 2022
My heart is with those who lost loved ones this holiday weekend. You are in my and Jill’s prayers. pic.twitter.com/Lt6eZ1YJR5