NewsBytes Hindi
    English Tamil Telugu
    अन्य
    चर्चित विषय
    नरेंद्र मोदी
    राहुल गांधी
    G-20 शिखर सम्मेलन
    एशिया कप क्रिकेट
    #NewsBytesExclusive
    #NewsBytesExplainer
    English Tamil Telugu
    NewsBytes Hindi
    User Placeholder

    Hi,

    Logout


    देश राजनीति दुनिया बिज़नेस खेलकूद मनोरंजन टेक्नोलॉजी करियर अजब-गजब लाइफस्टाइल ऑटो एक्सक्लूसिव विज़ुअल खबरें

    एंड्राइड ऐप डाउनलोड

    हमें फॉलो करें
    • Facebook
    • Twitter
    • Linkedin
     
    होम / खबरें / दुनिया की खबरें / #NewsBytesExplainer: क्या है अमेरिका का ऋण संकट और इसका क्या असर पड़ सकता है?
    #NewsBytesExplainer: क्या है अमेरिका का ऋण संकट और इसका क्या असर पड़ सकता है?
    दुनिया

    #NewsBytesExplainer: क्या है अमेरिका का ऋण संकट और इसका क्या असर पड़ सकता है?

    लेखन सकुल गर्ग
    May 23, 2023 | 08:50 pm 1 मिनट में पढ़ें
    #NewsBytesExplainer: क्या है अमेरिका का ऋण संकट और इसका क्या असर पड़ सकता है?
    अमेरिका ऋण संकट का सामना कर रहा है

    अमेरिका बैंकिंग संकट के बाद अब ऋण संकट से जूझ रहा है। अमेरिकी सरकार अगर ऋण सीमा को बढ़ाने या निलंबित करने में कामयाब नहीं होती है तो अमेरिका डिफॉल्ट कर जाएगा, जो उसकी अर्थव्यवस्था के लिए काफी घातक साबित हो सकता है। अमेरिका में ऋण सीमा को 1917 से अब तक कई बार बढ़ाया जा चुका है, लेकिन इस बार स्थिति अधिक नाजुक है। आइए इस पूरे संकट को समझने की कोशिश करते हैं।

    ऋण सीमा का मौजूदा संकट क्या है?

    अमेरिकी खजाने में पैसों की कमी के कारण सरकार के पास देश के बिलों का भुगतान करने के लिए अधिक धन नहीं बचा है। अमेरिकी सरकार के पास ऋण सीमा को 1 जून तक बढ़ाने का समय है, जिसके बाद देश डिफॉल्ट हो जाएगा। इसका अर्थ है कि यदि ऋण सीमा को बढ़ाया या निलंबित नहीं किया जाता है तो अमेरिकी सरकार ऋण लेने और इससे अपनी बकाया राशि का भुगतान करने में सक्षम नहीं होगी।

    क्या है मौजूदा संकट का कारण? 

    मौजूदा ऋण संकट के पीछे अमेरिका का राजकोषीय घाटा एक मुख्य कारण है। अमेरिकी सरकार की आय व्यय से कम होने के कारण उसे ऋण लेना पड़ता है। ऋण की एक सीमा होती है और इसे समय-समय पर बढ़ाया जाता है, जिससे सरकार और अधिक ऋण ले सके और अपने खर्चों का भुगतान करती रहे। अमेरिका में कांग्रेस (संसद) देश को चलाने के लिए कार्यकारी शाखा के लिए बजट और धन को मंजूरी देती है।

    ऋण सीमा बढ़ाने पर कहां पेंच फंसा?

    रिपब्लिकन पार्टी अप्रैल में एक विधेयक लेकर आई थी, जिसमें अमेरिका की मौजूदा ऋण सीमा को 1.5 लाख करोड़ डॉलर बढ़ाने का प्रावधान था। हालांकि, इस विधेयक की शर्तों को लेकर उसके और डेमोक्रेटिक पार्टी के बीच सहमति नहीं बन पा रही है। रिपब्लिकन नेताओं का कहना है कि उनके द्वारा प्रस्तावित उपाय अर्थव्यवस्था को उबारने में मदद करेंगे, जबकि डेमोक्रेट्स का आरोप है कि विधेयक के जरिए कल्याणकारी योजनाओं में कटौती की जा रही है।

    ऋण सीमा न बढ़ने का अमेरिका पर क्या असर पड़ेगा?

    ऋण संकट खत्म नहीं होने और अमेरिका के डिफॉल्ट होने का उसकी अर्थव्यवस्था पर गहरा असर पड़ेगा। मूडीज एनालिटिक्स के एक अनुमान के मुताबिक, अगर ऋण सीमा को एक सप्ताह के अंदर नहीं बढ़ाया गया तो अमेरिकी अर्थव्यवस्था काफी तेजी के साथ कमजोर होगी। इसके कारण करीब 15 लाख नौकरियां भी खतरे में पड़ सकती हैं। CNBC के अनुसार, अमेरिका आर्थिक मंदी की चपेट में आ जाएगा, जिसके कारण शेयर बाजार में भी अस्थिरता देखने को मिलेगी।

    डिफॉल्ट होने पर अमेरिका में और क्या-क्या हो सकता है?

    इन्वेस्टमेंट बैंक गोल्डमैन सैक्स ने अनुमान लगाया है कि यदि अमेरिका अपने ऋण संकट को जल्द से जल्द हल नहीं कर पाता है तो देश में 3 सप्ताह के अंदर नकदी समाप्त हो जाएगी। उसका अनुमान है कि अमेरिका के खजाने में 8 या 9 जून तक सिर्फ 30 अरब डॉलर (2.48 लाख करोड़ रुपये) की नकदी बचेगी, जो दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के लिए काफी कम है।

    क्या पहले भी डिफॉल्ट हो चुका है अमेरिका?

    अमेरिका ने अभी तक केवल एक बार अपने ऋण पर डिफॉल्ट किया है। हालांकि, यह किसी राजनीतिक संकट की जगह लेखा-जोखा की त्रुटि के कारण हुआ था। CNBC के मुताबिक, अमेरिका में 1979 में ऋण पर डिफॉल्ट हो गया था। तब बही-खाते में तकनीकी गड़बड़ी के परिणामस्वरूप बांड भुगतान में देरी हुई थी। हालांकि, इस गलती को जल्द ठीक कर लिया गया था और इससे कुछ ही निवेशक प्रभावित हुए थे।

    संकट से निपटने के लिए राष्ट्रपति बाइडन क्या कर रहा है?

    अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने अमेरिकी संसद के स्पीकर और रिपब्लिकन पार्टी के नेता केविन मैक्कार्थी के साथ देश की ऋण सीमा को बढ़ाने पर चर्चा करने के लिए सोमवार को बैठक की। हालांकि, बैठक में कोई समाधान नहीं निकल सका। बाइडन ने कहा कि वह डिफॉल्ट को रोकने और अमेरिका की अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं। ऋण संकट के चलते बाइडन ने अपना ऑस्ट्रेलिया दौरा भी रद्द कर दिया है।

    अमेरिका की स्थिति का दुनिया पर क्या असर होगा?

    अमेरिका के ऋण पर डिफॉल्ट होने से दुनिया के अन्य देशों की अर्थव्यवस्थाओं पर भी गंभीर प्रभाव पड़ेगा और बड़ा आर्थिक संकट पैदा हो सकता है। अमेरिका को इलेक्ट्रॉनिक सामान बेचने वाली चीनी फैक्ट्रियों के ऑर्डर समाप्त किए जा सकते हैं, जबकि अमेरिका के खजाने के स्विस निवेशकों को भी नुकसान उठाना होगा। अपनी मुद्रा के विकल्प के रूप में डॉलर का इस्तेमाल करने वाले देशों को भी परेशानी का सामना करना होगा।

    इस खबर को शेयर करें
    Facebook
    Whatsapp
    Twitter
    Linkedin
    सम्बंधित खबरें
    अमेरिका
    अमेरिकी सरकार
    आर्थिक संकट
    #NewsBytesExplainer

    अमेरिका

    अमेरिका: जवान दिखने के लिए पिता-बेटे का खून चढ़वाता है व्यक्ति, खर्च करता है करोड़ों रुपये अजब-गजब खबरें
    अमेरिका: सेमी-ऑटोमैटिक राइफल लेकर स्कूल पहुंचा छात्र, लंच बॉक्स में छिपाई हुई थीं गोलियां; गिरफ्तार दुनिया
    कैलिफोर्निया: एक कंपनी ने 186 करोड़ रुपये में खरीदा अनोखा शहर, 1983 से पड़ा था खाली अजब-गजब खबरें
    अमेरिका: रॉकस्टार कर्ट कोबेन का टूटा हुआ गिटार लगभग 5 करोड़ रुपये में बिका अजब-गजब खबरें

    अमेरिकी सरकार

    अमेरिका ने 13 चाइनीज कंपनियों को ब्लैकलिस्ट किया, सबसे बड़ी ड्रोन निर्माता DJI भी शामिल चीन समाचार
    सच हो सकती हैं कोरोना वायरस के वुहान लैब से लीक होने की आशंकाएं- अमेरिकी रिपोर्ट वुहान
    कोरोना वायरस: फाइजर और मोडर्ना की वैक्सीनों में क्या समानताएं और अंतर हैं? वैक्सीन समाचार
    कोरोना वायरस: अगले हफ्ते आ सकते हैं मोडर्ना की वैक्सीन के ट्रायल के अंतरिम नतीजे भारत की खबरें

    आर्थिक संकट

    गो फर्स्ट को बड़ी राहत, NCLT ने स्वैच्छिक दिवालिया समाधान प्रक्रिया के आवेदन को किया स्वीकार गो फर्स्ट
    आर्थिक संकट में फंसे पाकिस्तान से कारोबार समेटने की तैयारी में कई बहुराष्ट्रीय कंपनियां, जानें कारण पाकिस्तान समाचार
    एसेंचर 19,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकालेगी, वैश्विक मंदी को बताया कारण छंटनी
    सिलिकॉन वैली बैंक के CEO ग्रेग बेकर कौन हैं? सिलिकॉन वैली बैंक

    #NewsBytesExplainer

    #NewsBytesExplainer: नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर क्यों हो रहा विवाद और किसने क्या कहा? भाजपा समाचार
    #NewsBytesExplainer: कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में क्या 5 बड़े वादे किए और इनके पीछे क्या रणनीति? मध्य प्रदेश
    #NewsBytesExplainer: अरविंद केजरीवाल ने अध्यादेश मामले में भाजपा को हराने के लिए क्या रणनीति बनाई है? अरविंद केजरीवाल
    #NewsBytesExplainer: महिंद्रा की पहली SUV थी स्कॉर्पियो, पढ़िए इस दमदार गाड़ी की कहानी महिंद्रा एंड महिंद्रा
    अगली खबर

    दुनिया की खबरें पसंद हैं?

    नवीनतम खबरों से अपडेटेड रहें।

    World Thumbnail
    पाकिस्तान समाचार क्रिकेट समाचार नरेंद्र मोदी आम आदमी पार्टी समाचार अरविंद केजरीवाल राहुल गांधी फुटबॉल समाचार कांग्रेस समाचार लेटेस्ट स्मार्टफोन्स दक्षिण भारतीय सिनेमा भाजपा समाचार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कोरोना वायरस रेसिपी #NewsBytesExclusive ट्रैवल टिप्स
    हमारे बारे में प्राइवेसी पॉलिसी नियम हमसे संपर्क करें हमारे उसूल शिकायत खबरें समाचार संग्रह विषय संग्रह
    हमें फॉलो करें
    Facebook Twitter Linkedin
    All rights reserved © NewsBytes 2023