
अमेरिका: टेक्सास में फायरिंग में 8 लोगों की मौत, पुलिस ने हमलावर को भी मार गिराया
क्या है खबर?
अमेरिका के टेक्सास में एक बार फिर गोलीबारी की घटना सामने आई है। टेक्सास के एक शॉपिंग मॉल में हुई गोलीबारी में 8 लोगों की मौत हो गई है और 7 लोग घायल हुए हैं। घायलों में बच्चे भी शामिल हैं।
जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने हमलावर को भी मार गिराया है। घटना शनिवार शाम को टेक्सास के एलन शहर के एलन प्रीमियम आउटलेट मॉल की बताई जा रही है।
आइये इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
घायल
7 घायलों में से 3 की हालत गंभीर
फायरिंग में 5 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और 2 लोगों ने अस्पताल मे इलाज के दौरान दम तोड़ा।
फिलहाल 7 घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जिनमें से 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के दौरान ही पुलिस ने पूरे मॉल को खाली करा लिया है।
एक वीडियो में लोगों को हाथ ऊंचा कर लाइन से मॉल के बाहर निकलते हुए देखा जा सकता है।
वीडियो
घटना के वीडियो भी सामने आए
इस घटना के कई फोटो और वीडियो भी सामने आए हैं, जो वायरल हो रहे हैं।
एक डैशकैम वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बंदूकधारी मॉल के बाहर सिल्वर कलर की कार से बाहर निकलता है और फुटपाथ पर लोगों पर गोली चलाना शुरू कर देता है। वीडियो में कई बार फायरिंग की आवाज सुनी जा सकती है।
एक अन्य वीडियो में खून से सने लोगों को जमीन पर पड़े हुए देखा जा सकता है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए घटना का वीडियो
🚨#BREAKING: New Dash Cam Footage Captures the Start of Active Shooter's Deadly Rampage killing multiple bystanders
— R A W S A L E R T S (@rawsalerts) May 6, 2023
📌#Allen | #Texas
Newly obtained, dash cam footage captures the moment when an active shooter emerged from their vehicle outside the H&M store in the Allen… pic.twitter.com/CyltHimn4N
बयान
घटना एक त्रासदी- टेक्सास गवर्नर
टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने शूटिंग को 'त्रासदी' बताते हुए कहा कि राज्य स्थानीय अधिकारियों को हर तरह की सहायता देने के लिए तैयार है। जिन लोगों ने घटनास्थल के वीडियो फुटेज रिकॉर्ड किए हैं, पुलिस ने उन्हें संघीय जांच ब्यूरो (FBI) से संपर्क करने के लिए कहा है ताकि सबूत इकट्ठे किए जा सके।
पुलिस ने कहा कि हमलावर अकेला था और उसकी पहचान अभी तक नहीं हुई है।
घटना
ये साल की दूसरी सबसे घातक गोलीबारी की घटना
यह घटना इस साल हुई गोलीबारी की दूसरे सबसे घातक घटना है। इससे पहले 21 जनवरी को कैलिफोर्निया के मॉन्टेरी पार्क में एक बंदूकधारी ने 11 लोगों की हत्या कर दी थी।
साल 2023 में अमेरिका में 'बंदूक हिंसा' की अब तक 199 घटनाएं हो चुकी हैं। इनमें से हर घटना में कम से कम 4 लोगों की मौत हुई है।
पिछले एक हफ्ते के दौरान ही इस तरह की 3 घटनाएं हुई हैं।
आंकड़े
दुनिया में सबसे अधिक बंदूकें रखने वाला देश है अमेरिका
अमेरिका में प्रत्येक 100 लोगों के पास 120.5 बंदूकें हैं और हर 5 में से 1 परिवार ने बंदूक रख रखी है। इसके पीछे की वजह वहां का 'गन कल्चर' है। 18 साल से ज्यादा उम्र का कोई भी शख्स बंदूक खरीद सकता है।
रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में हर साल 40,620 लोगों की मौत बंदूकों से होती है। इस हिसाब से प्रतिदिन 110 से अधिक लोग बंदूकों के कारण मर रहे हैं। इनमें आत्महत्या और हत्याएं भी शामिल हैं।