विशेषज्ञ ने चीन की कोरोना वैक्सीन को कहा सबसे असुरक्षित वैक्सीन, बताए 73 साइड इफेक्ट
कोरोना वायरस महामारी से जूझ रही दुनिया को बचाने के लिए अब धीरे-धीरे वैक्सीनों का आना शुरू हो गया है। चीन में भी सिनोफार्मा कंपनी द्वारा तैयार वैक्सीन को सशर्त आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दी गई है। हालांकि चीन के एक विशेषज्ञ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए इस मंजूरी पर सवाल खड़े किए हैं और इसे दुनिया की सबसे असुरक्षित वैक्सीन करार दिया है। पूरा मामला क्या है, आइए आपको बताते हैं।
चीन ने दिसंबर में दी थी वैक्सीन को सशर्त मंजूरी
चीन के राष्ट्रीय फार्मास्युटिकल ग्रुप सिनोफार्मा ने हाल ही में अपनी कोरोना वायरस वैक्सीन के क्लिनिकल ट्रायल्स में 79 प्रतिशत प्रभावी पाए जाने का दावा किया था और चीनी सरकार से इसके आपातकालीन उपयोग की मंजूरी मांगी थी। सरकार ने क्लिनिकल ट्रायल के डाटा का अध्ययन करने के बाद वैक्सीन को दिसंबर में सशर्त मंजूरी दे दी थी, लेकिन अब एक विशेषज्ञ ने इस मंजूरी पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
विशेषज्ञ ने किया वैक्सीन के असुरक्षित होने का दावा
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, शंघाई के एक वैक्सीन विशेषज्ञ डॉ ताओ लीना ने हाल ही में चाइनीज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो के अपने अकाउंट पर एक पोस्ट अपलोड की थी। इसमें उन्होंने लिखा था कि सिनोफार्मा द्वारा तैयार कोरोना वैक्सीन दुनिया की सबसे असुरक्षित वैक्सीन है। उन्होंने कहा था कि इसे लेने के बाद लोगों में 73 साइड इफेक्ट देखने को मिल रहे हैं और ऐसे में इसका उपयोग बेहद खतरनाक हो सकता है।
विशेषज्ञ ने पोस्ट में बताए ये साइड इफेक्ट्स
वैक्सीन विशेषज्ञ डॉ लीना ने अपनी पोस्ट में लिखा था कि वैक्सीन को लेने के बाद लोगों में इंजेक्शन के आस-पास वाली जगह पर तेज दर्द, सिरदर्द, उच्च रक्तचाप, स्वाद और देखने में कमी और यूरिनल संक्रमण जैसे साइड इफेक्ट सामने आ रहे हैं।
वायरल होने के बाद विशेषज्ञ ने हटाई पोस्ट
हालांकि डॉ लीना ने वायरल होने के कुछ देर बाद ही अपनी पोस्ट को सोशल मीडिया अकाउंट से हटा दिया। इसके अलावा उन्होंने देशवासियों सहित अन्य विशेषज्ञों से अपनी टिप्पणी के लिए माफी भी मांगी। चीनी सरकार द्वारा संचालित ग्लोबल टाइम्स ने लिखा है कि वैक्सीन विशेषज्ञ ताओ लीना ने स्पष्ट किया है कि सिनोफार्मा की वैक्सीन सुरक्षित है और 'वॉइस ऑफ अमेरिका' ने अपने समाचार में उनके बयान को बदल कर पेश किया है।
ग्लोबल टाइम्स ने कहा- व्यंग्यात्मक थी डॉ लीना की पोस्ट
ग्लोबल टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि डॉ लीना ने सिनोफार्मा की वैक्सीन को लेकर व्यंग्यात्मक टिप्पणी की थी, लेकिन विरोधी पार्टियों ने इसका गलत अर्थ निकाल लिया। ग्लोबल टाइम्स ने आगे लिखा कि लीना ने वीबो से अपनी पोस्ट को हटा दिया है। रिपोर्ट में लीना के हवाले से यह भी कहा गया है कि उन्होंने कभी यह नहीं कहा कि वैक्सीन सुरक्षित और प्रभावी नहीं है, बल्कि उन्होंने वैक्सीन को सुरक्षित बताया था।