वनप्लस ने हैदराबाद में खोला दुनिया का अपना सबसे बड़ा स्टोर, जानिये क्या है खास
चीन की दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी वनप्लस ने बुधवार को हैदराबाद में अपना दुनिया का सबसे बड़ा एक्सपीरियंस स्टोर खोला है। हिमायत नगर स्थित 16,000 स्क्वेयर फीट में बने इस स्टोर को 'वनप्लस निजाम पैलेस' नाम दिया गया है। हाल ही में लॉन्च किया गया वनप्लस 8T स्मार्टफोन 5 नवंबर से यहां उपलब्ध होगा। कंपनी भारत में अपनी मौजूदगी को मजबूत करना चाहती है। इसके लिए वह अपनी ऑफलाइन रणनीति के तहत देश में 100 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
स्टोर में क्या खास?
स्टोर के डिजाइन के बारे में वनप्लस के बयान में बताया गया है कि यह कंपनी की थीम को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। स्टोर में खास तरह के इंटरएक्टिव डेस्क लगाए गए हैं, जहां प्रोडक्ट कैटलॉग होंगे। यहां ग्राहक अपनी मर्जी के प्रोडक्ट के बारे में विस्तार से जान सकेंगे। साथ ही दीवारों पर वनप्लस कॉन्टेस्ट के लिए LED वॉल्स लगाई गई हैं। यहां वनप्लस स्मार्टफोन्स से खींची गई तस्वीरें दिखेंगी।
महामारी के बीच साफ-सफाई का पूरा ख्याल
कंपनी ने कहा कि उसने स्टोर में सरकारी नियमों के अनुसार साफ-सफाई और सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया है। इसके तहत पूरे परिसर को तय समय पर सैनिटाइज किया जाएगा। इसके अलावा स्टोर में रहने वाले कर्मचारी और बाहर से आने वाले ग्राहक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे। साथ ही समय-समय पर कर्मचारियों का तापमान भी जांचा जाएगा। स्टोर में आने वाले हर व्यक्ति के लिए मास्क लगाना अनिवार्य होगा। बिना मास्क के प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
भारत में स्थिति मजबूत कर रही वनप्लस
स्टोर में एक बड़ा कस्टमर सर्विस सेंटर बनाया गया है, जहां ग्राहक कंपनी के सर्विस एग्जीक्यूटिव से मिल सकेंगे। कंपनी ने बयान जारी कर कहा है कि यह स्टोर उसकी भारत में स्थिति मजबूत करने की रणनीति का एक हिस्सा है। इस रणनीति के तहत वनप्लस मेट्रो शहरों के अलावा छोटे शहरों में भी अपनी मौजूदगी बढ़ाने की योजना बना रही है। कंपनी अगले एक साल में देशभर में 100 शहरों में सर्विस सेंटर नेटवर्क का विस्तार करेगी।
अभी कितनी मौजूदगी
वनप्लस के अभी देशभर में लगभग 5,000 ऑफलाइन स्टोर मौजूद हैं। इनमें वो स्टोर भी शामिल हैं, जिन्हें कंपनी किसी दूसरे के साथ पार्टनरशिप में चला रही है। कंपनी अब इन स्टोर्स की संख्या बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है।