चेन्नई: एक और लग्जरी होटल बना कोरोना संक्रमण का हॉटस्पॉट, अब तक 20 कर्मचारी संक्रमित
चेन्नई स्थित लीला होटल के 20 कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। शहर में कोरोना वायरस संक्रमण की हॉटस्पॉट बनने वाला यह दूसरा लग्जरी होटल है। इससे पहले ITC ग्रैंड चोला में 85 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। संक्रमण फैलने के बाद ग्रेटर चन्नई कॉर्पोरेशन (GCC) के अधिकारियों ने शहर के सभी होटलों से निर्धारित आयोजनों को फिलहाल के लिए स्थगित करने को कहा है। अब तक शहर के होटलों के 125 कर्मचारी संक्रमित मिल चुके हैं।
4,000 से ज्यादा कर्मचारियों के हो चुके टेस्ट
GCC की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, 16 दिसंबर के बाद से चेन्नई के लग्जरी होटलों में काम करने वाले 1,623 कर्मचारियों का सैंपल टेस्ट किया गया है। इनमें से 114 की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। इसी तरह साधारण होटलों में काम करने वाले 2,769 कर्मियों का टेस्ट किया गया है। इनमें से 11 में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इस तरह अब तक कुल 125 होटल कर्मी संक्रमित पाए जा चुके हैं।
प्रशासन ने तेज की टेस्टिंग
ITC ग्रैंड चोला के संक्रमण का हॉटस्पॉट बनने के बाद प्रशासन ने पूरे शहर के होटलों में कोरोना वायरस टेस्टिंग तेज करने का फैसला लिया था। साथ ही उन्होंने सभी होटलों से सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करने की अपील की है। ITC ग्रैंड चोला और लीला होटल से पहले IIT मद्रास संक्रमण का हॉटस्पाट बनकर उभरा था। यहां लगभग 200 छात्रों के संक्रमित पाए जाने के बाद परिसर में लॉकडाउन लगा दिया गया था।
तमिलनाडु में कुल कितने मामले?
अगर पूरे तमिलनाडु में कोरोना के कुल मामलों की बात करें तो यहां अब तक 8,20,712 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 12,156 लोगों की मौत हुई है। यह महाराष्ट्र, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के बाद तीसरा सर्वाधिक प्रभावित राज्य है।
पूरे देश में संक्रमण की क्या स्थिति?
भारत में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 16,504 नए मामले सामने आए और 214 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,03,40,469 हो गई है। इनमें से 1,49,649 लोगों को इस खतरनाक वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 2,43,953 हो गई है। भारत कोरोना वायरस के कारण अमेरिका के बाद दुनिया का दूसरा सर्वाधिक प्रभावित देश बना हुआ है।