स्पेन में एक तिहाई ICU बेड कोरोना संक्रमितों से भरे, अमेरिका में रिकॉर्ड एक लाख मामले
क्या है खबर?
भारत समेत पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का प्रकोप फैलता जा रहा है। कई देश इस महामारी की पहली लहर से त्रस्त हैं तो कुछ दूसरी लहर का सामना कर रहे हैं।
अमेरिका और जर्मनी में बीते दिन जहां अब तक के रिकॉर्ड मामले सामने आए तो स्पेन के अस्पतालों में एक तिहाई इनटेंसिव केयर यूनिट (ICU) बेड कोरोना संक्रमित मरीजों से भर गए हैं।
आइये, महामारी से जुड़ी वैश्विक अपडेट पर एक नजर डालते हैं।
महामारी का प्रकोप
स्पेन में एक तिहाई ICU बेड कोरोना संक्रमितों से भरे
स्पेन के अस्पतालों के एक तिहाई ICU बेड कोरोना संक्रमित मरीजों से भर गए हैं। बढ़ते दबाव को देखते हुए सरकार अतिरिक्त इंतजामों की योजना बना रही है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश के नौ इलाकों में 37-58 प्रतिशत तक ICU बेड महामारी के मरीजों से भरे हुए हैं। इस वजह से दूसरे मरीज प्रभावित हो रहे हैं।
स्पेन में अभी तक 12.84 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं और 38,118 मौतें हुई हैं।
कोरोोना वायरस
अमेरिका में रिकॉर्ड एक लाख से ज्यादा मामले
राष्ट्रपति चुनावों के बीच अमेरिका में संक्रमण की रफ्तार में तेज बढ़ोतरी देखी गई है।
बुधवार को यहां कोरोना वायरस के एक लाख से ज्यादा मामले सामने आए। मामलों में इजाफे के साथ-साथ यहां अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। पिछले एक महीने में यह संख्या 64 प्रतिशत बढ़ी है।
महामारी से सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका में लगभग 95 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं और लगभग 2.34 लाख की मौत हुई है।
कोरोना संक्रमित
जर्मनी में पाबंदियों के बावजूद रिकॉर्ड टूटना जारी
सरकार द्वारा लॉकडाउन के बाद अब तक की सबसे कड़ी पाबंदियां लागू करने के बाद जर्मनी में बीते दिन रिकॉर्ड नए मरीज मिले हैं।
यूरोप की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था जर्मनी में बीते दिन 31,480 नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई।
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, यहां अब तक कोरोना वायरस के 6.08 लाख मामले सामने आ चुके हैं और 10,955 मौतें हुई हैं। बीते कुछ हफ्तों में यहां संक्रमण ने रफ्तार पकड़ी है।
कोरोना वायरस टेस्ट
दक्षिण कोरिया में एक ही टेस्ट से होगी बुखार और कोरोना की जांच
दक्षिण कोरिया के स्वास्थ्य विभाग ने एक नए टेस्ट की मंजूरी दी है जो एक ही सैंपल से कोरोना वायरस और बुखार की जांच कर सकता है।
अधिकारियों का कहना है कि आने वाले महीनों में वायरस फैलने की आशंका के चलते अस्पतालों पर बढ़ने वाले बोझ को कम करने के लिए यह मंजूरी दी गई है।
दक्षिण कोरिया में अभी तक 27,050 कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिनमें से 475 की मौत हो चुकी है।
ऐहतियात
चीन ने ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों पर प्रतिबंध लगाया
चीन ने ब्रिटेन से आने वाली यात्रियों के लिए अपनी सीमाएं बंद कर ली हैं। इंग्लैंड में यूरोप के किसी भी दूसरे देश की तुलना में कोरोना वायरस के कारण जान गंवाने वाले लोगों की संख्या ज्यादा है।
यह प्रतिबंध चीन के अलावा दूसरे देशों के यात्रियों पर लागू होगा।
गौरतलब है कि इंग्लैंड में संक्रमण की रफ्तार रोकने के लिए एक महीने का लॉकडाउन लगाया गया है। यहां 11.02 लाख संक्रमितों में से 47,832 की मौत हुई है।
कोरोना वायरस
दुनियाभर में महामारी की क्या स्थिति?
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक लगभग 4.83 करोड़ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, वहीं मरने वालों की संख्या 12.27 लाख हो गई है।
अमेरिका के बाद संक्रमितों के लिहाज से भारत दूसरे नंबर पर है। यहां 83.64 लाख लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है और 1.24 लाख मौतें हुई हैं।
तीसरे नंबर पर काबिज ब्राजील में 55.90 लाख संक्रमितों में से लगभग 1.61 लाख मरीजों की मौत हुई है।