LAC में बदलाव मंजूर नहीं, बड़े विवाद का रूप ले सकती है स्थिति- जनरल रावत
भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत ने शुक्रवार को चेताया कि वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर स्थिति नियंत्रण से बाहर हो रही है और यह बड़े विवाद का रूप ले सकती है। साथ ही उन्होंने यह भी कि कहा LAC में किसी भी तरह का बदलाव भारत को स्वीकार नहीं होगा। उनका यह बयान शुक्रवार को उस समय सामने आया है, जब भारत और चीन के बीच आठवें दौर की बातचीत चल रही है।
बड़े पैमाने पर संघर्ष की संभावना बहुत कम- रावत
नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज के डायमंड जुबली समारोह में बोलते हुए जनरल रावत ने कहा कि कुल-मिलाकर स्थिति को देखें तो चीन के साथ बड़े पैमाने पर संघर्ष की संभावना बहुत कम है, लेकिन इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि सीमा पर झड़प, अतिक्रमण और उकसावे भरी सैन्य कार्रवाईयां बड़े विवाद में बदल सकती हैं। उन्होंने चीन के साथ सीमा विवाद पर बोलते हुए कहा कि LAC पर स्थिति अभी तनावपूर्ण बनी हुई है।
यथास्थिति बहाल करे चीन, LAC में बदलाव मंजूर नहीं- रावत
जनरल रावत ने कहा कि लद्दाख भारतीय सेना की कड़ी जवाबी कार्रवाई के चलते चीनी सेना अपने दुस्साहस के लिए अप्रत्याशित नतीजे भुगत रही है। उन्होंने कहा, "हमारी स्थिति बिल्कुल साफ है। यथास्थिति को बहाल करना होगा और हम LAC में किसी भी तरह के बदलाव को स्वीकार नहीं करेंगे।" इस मौके पर उन्होंने चीन की तरफ से पाकिस्तान को मिलने वाले समर्थन पर बात करते हुए कहा कि भारत दोनों तरफ से खतरों का सामना कर रहा है।
पाकिस्तान पर भी बोला हमला
उन्होंने कहा, "पाकिस्तान हथियारबंद इस्लामिक विद्रोह और आतंकवाद का मूलकेंद्र बना हुआ है। तीन दशक से पाकिस्तानी सेना और वहां की खुफिया एजेंसी ISI जम्मू और कश्मीर में छद्म युद्ध में लगी हुई है। पाकिस्तान का मौजूदा आर्थिक संकट, FATF की ग्रे लिस्ट से बाहर आने में मिली नाकामी, बढ़ता धार्मिक और जातीय कट्टरवाद और सत्ता को लेकर चल रहा आंतरिक संघर्ष आने वाले समय में इसे और तेजी से अस्थिरता की तरफ धकेलेगा।"
सात चरणों की बातचीत के बाद भी नहीं निकला समाधान
भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में अप्रैल के बाद से सीमा को लेकर विवाद चल रहा है। इसके चलते कई मौकों पर हिंसक झड़प भी हो चुकी है। गलवान घाटी में हुई एक झड़प में भारतीय सेना के एक कमांडिंग अधिकारी समेत 20 जवान शहीद हुए थे। विवाद को सुलझाने के लिए अब तक दोनों देशों के बीच सात चरणों की बातचीत हो चुकी है, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकल पाया है।
चार जगहों पर आमने-सामने हैं भारत और चीन
बता दें कि भारत और चीन के बीच अप्रैल से LAC पर तनाव बना हुआ है और अभी चार जगहों पर दोनों देशों के सैनिक आमने-सामने हैं। इनमें देपसांग, गोगरा, पैंगोंग झील का फिंगर्स एरिया और चुशूल सब-सेक्टर शामिल हैं। पहले तीन इलाकों में चीन ने LAC पार कर भारतीय इलाके पर कब्जा कर रखा है। अभी दोनों देशों के लगभग 60,000-60,000 सैनिक LAC पर तैनात हैं और कुछ जगह उनके बीच मात्र कुछ सौ मीटर का फासला है।