हर व्यक्ति तक वैक्सीन पहुंचाने की तैयारी, अफवाहों पर ध्यान न दें लोग- प्रधानमंत्री मोदी
क्या है खबर?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा कोरोना वायरस वैक्सीनेशन (टीकाकरण) अभियान चलाने की तैयारी कर रहा है।
गुजरात के राजकोट में AIIMS की आधारशिला रखते हुए उन्होंने यह बात कही।
प्रधानमंत्री ने कहा, "देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले कम होते जा रहे हैं। हम अगले साल दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन अभियान चलाने की तैयारी कर रहे हैं।"
इस दौरान उन्होंने लोगों से अफवाहों से भी बचने की अपील की।
बयान
इस साल ने सिखाया कि स्वास्थ्य ही संपदा है- मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 2020 चुनौतियों से भरा साल रहा। इस साल ने सिखाया कि स्वास्थ्य ही संपदा है।
इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना योद्धाओं को भी याद किया।
उन्होंने कहा, "साल का ये अंतिम दिन भारत के लाखों डॉक्टर्स, हेल्थ वॉरियर्स, सफाईकर्मियों, दवा दुकानों में काम करने वाले और दूसरे फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स को याद करने का है। कर्तव्य पथ पर जिन साथियों ने अपना जीवन दे दिया है, उन्हें मैं आज सादर नमन करता हूं।"
जानकारी
इलाज की आशा लेकर आ रहा है 2021- मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि 2021 इलाज की आशा लेकर आ रहा है। वैक्सीन को लेकर भारत में हर जरूरी तैयारियां चल रही हैं। भारत में बनी वैक्सीन तेजी से हर लोगों तक पहुंचे इसके लिए कोशिशे अंतिम चरणों पर हैं।
अपील
प्रधानमंत्री मोदी बोले- दवाई भी और कड़ाई भी
प्रधानमंत्री मोदी ने वैक्सीन आने के बाद भी लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।
उन्होंने कहा, "पहले मैं कहता था दवाई नहीं तो ढिलाई नहीं, लेकिन फिर कह रहा हूं दवाई भी कड़ाई भी। कड़ाई भी बरतनी है और दवाई भी लेनी है। दवाई आ गई तो छूट मिलेगी ये भ्रम में मत रहना। 2021 का हमारा मंत्र रहेगा दवाई भी कड़ाई भी।"
साथ ही मोदी ने लोगों से अफवाहों से बचने को भी कहा है।
अपील
"बिना जांचे सोशल मीडिया पर मैसेज फॉरवर्ड न करें लोग"
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "हमारे देश में अफवाहें बड़ी तेजी से फैलती हैं। अलग-अलग लोग अपने फायदे या लापरवाही भरे व्यवहार के कारण कई अफवाहें फैलाते हैं। यह भी हो सकता है कि जब वैक्सीनेशन शुरू हो तब अफवाहें फैले। कुछ तो पहले से शुरू हो गई है। मैं देशवासियों से अपील करता हूं वो ऐसी अफवाहों से बचे रहे और जिम्मेदार नागरिक की तरह सोशल मीडिया पर बिना जांचे मैसेज फॉरवर्ड न करें।"
उम्मीद
इसी सप्ताह मिल सकती है वैक्सीन को मंजूरी
भारत में कोरोना वायरस वैक्सीन को इसी सप्ताह मंजूरी मिल सकती है।
माना जा रहा है कि ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) इसी सप्ताह एस्ट्राजेनेका-ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की कोरोना वैक्सीन को हरी झंडी दिखा सकते हैं।
भारत में इस वैक्सीन को 'कोविशील्ड' नाम से जाना जा रहा है और पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) देश में इसके इंसानी ट्रायल कर रही है।
SII ही इस वैक्सीन का उत्पादन कर वितरण करेगी।
कोरोना वायरस
भारत में महामारी की क्या स्थिति?
भारत में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 21,822 नए मामले सामने आए और 299 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा।
इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,02,66,674 हो गई है। इनमें से 1,48,738 लोगों को इस खतरनाक वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है।
सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 2,57,656 हो गई है।
भारत संक्रमितों की संख्या के मामले अमेरिका के बाद दूसरा सबसे अधिक प्रभावित देश बना हुआ है।