
तुर्की: इस्तांबुल में व्यस्त सड़क पर धमाका; 6 की मौत, 81 घायल
क्या है खबर?
तुर्की के सबसे बड़े शहर इस्तांबुल में रविवार शाम को एक व्यस्त सड़क पर बड़ा धमाका हुआ, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई और 81 लोग घायल हुए हैं। दो घायलों की स्थिति नाजुक बनी हुई है।
तुर्की की सरकार ने इसके आतंकी हमला होने की आशंका जताई है। मामले में एक संदिग्ध महिला को गिरफ्तार किया गया है। उस पर घटनास्थल पर विस्फोटक से भरा बैग छोड़ने का आरोप है।
धमाका
धमाके के समय सड़क पर थी लोगों की भीड़
इस्ताबुंल के गवर्नर अली यरलिकाया के अनुसार, धमाका स्थानीय समयानुसार शाम लगभग 4:20 बजे केंद्रीय इस्तांबुल के तकसीम इलाके की इस्तिकलाल सड़क पर हुआ।
यह एक बेहद प्रसिद्ध और व्यस्त सड़क है और लोग यहां घूमने और शॉपिंग करने आते हैं। रविवार को भी छुट्टी होने के कारण यहां बड़ी मात्रा में भीड़ थी और उसी समय धमाका हुआ।
धमाके की आवाज दूर तक सुनाई दी और इसे सुनकर लोग दहशत के कारण उल्टी दिशा में भागने लगे।
जानकारी
मौके पर ही हुई चार लोगों की मौत
धमाके की जानकारी मिलते ही पुलिस और अन्य सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंच गए और इलाके को घेर लिया। अधिकारियों के अनुसार, घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं बाकी दो ने अस्पताल में दम तोड़ा।
बयान
राष्ट्रपति एर्दोगन बोले- हमले से आ रही आतंकवाद की गंध
तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने धमाके पर दुख जताते हुए इसे विश्वासघाती हमला बताया है और दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की प्रतिज्ञा ली है।
उन्होंने कहा, "हमारे लोग इसे लेकर आश्वस्त रहें कि हमले में शामिल दोषियों को वैसी सजा दी जाएगी, जिसके वो हकदार हैं।"
उन्होंने कहा कि यह कहना गलत होगा कि यह एक आतंकी हमला है, लेकिन शुरूआती जांच और गवर्नर से यह जानकारी मिली है कि इससे आतंकवाद की गंध आती है।
कार्रवाई
धमाका करने वाली संदिग्ध महिला गिरफ्तार
तुर्की के गृह मंत्री सुलेमान सोयलु के अनुसार, घटनास्थल पर बम छोड़ने वाले इंसान को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह एक महिला बताई जा रही है।
न्याय मंत्री बेकिर बोजदाग के अनुसार, यह महिला सड़क की बेंचों पर 40 मिनट से अधिक समय तक बैठी रही और उसके जाने के चंद मिनट बाद ही बम धमाका हुआ।
उन्होंने कहा कि बैग में ही धमाका होने का तंत्र था या फिर किसी ने रिमोट से धमाका किया।
आशंका
अन्य दो युवकों के भी साजिश में शामिल होने की आशंका
अलजजीरा की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों को धमाके की साजिश में अन्य दो युवकों के भी शामिल होने का शक है। ये आरोपी बेहद युवा हैं और उनका जन्म 2000 के बाद हुआ था।
अभी तक किसी ने इस धमाके की जिम्मेदार नहीं ली है, लेकिन गिरफ्तार महिला के प्रतिबंधित कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (PKK) से संबंधित होने की आशंका है। PKK पहले भी तुर्की में धमाके कर चुकी है, लेकिन अभी आतंकी हमले का कोई अलर्ट नहीं था।
प्रतिक्रिया
भारत समेत कई देशों ने जताया घटना पर दुख
भारत समेत कई देशों ने घटना पर दुख व्यक्त किया है।
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट करते हुए कहा, 'इस्तांबुल में हुए धमाके में लोगों की जान जाने की त्रासद घटना पर भारत तुर्की की सरकार और लोगों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता है। घायलों के साथ भी हमारी संवेदनाएं हैं। हम उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं।'
ग्रीस, मिस्र, यूक्रेन, ब्रिटेन, इटली और पाकिस्तान आदि देशों ने भी दुख जताया है।