जम्मू-कश्मीर: शख्स ने महिला की हत्या कर किए शव के कई टुकड़े, अलग-अलग जगह दफनाया
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में एक 30 वर्षीय महिला की बेरहमी से हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने बडगाम के ही रहने वाले एक शख्स को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने महिला की हत्या करने के बाद उसके शव के कई टुकड़े कर दिए और उन्हें अलग-अलग जगहों पर दफना दिया था।
पिछले साल दिल्ली में श्रद्धा नामक युवती की हत्या के बाद उसके शव के टुकड़े कर दिए थे।
मामला
7 मार्च से लापता थी मृतक महिला
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 8 मार्च को सोइबग के रहने वाले तनवीर अहमद खान ने अपनी 30 वर्षीय बहन के लापता होने के बारे में शिकायत दर्ज करवाई थी।
उन्होंने बताया था कि उनकी बहन एक दिन पहले शाम को अपनी कोचिंग के लिए निकली थी, जिसके बाद से घर नहीं लौटी।
पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद महिला की तलाश शुरू की थी और शक के आधार पर एक शख्स को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी।
बयान
पहले से महिला को जानता था आरोपी- पुलिस
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि आरोपी शख्स पहले से ही महिला को जानता था और उसने महिला के सिर को काटकर अपने घर में दफनाया था। आरोपी ने महिला के शव के अन्य टुकड़ों को ओमपोरा और सेब्देन में रेलवे ब्रिज के नीचे दफना दिया था।
पुलिस ने बताया कि शव के टुकड़े मिलने के बाद उनकी लैब में जांच करवाई जा रही है, जिसके बाद आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
खबर
महिला पर शादी करने का दवाब बना रहा था आरोपी- परिजन
मृतक महिला के परिजन ने दावा किया है कि आरोपी महिला का शादी करने का दबाव बना रहा था और शादी के प्रस्ताव लेकर उसके घर गया था, लेकिन महिला ने शादी करने से इनकार कर दिया था।
इसके बाद उसने गुस्से में आकर महिला का अपहरण किया और उसकी हत्या कर दी।
बतौर रिपोर्ट्स, पेशे से बढ़ई आरोपी शख्स पहले से ही शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं।
प्रदर्शन
लोगों ने की आरोपी को फांसी देने की मांग
महिला की सनसनीखेज हत्या के बाद इलाके में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। बड़ी संख्या में महिलाओं समेत ग्रामीणों ने आरोपी के घर के बाद उसको फांसी की सजा दिए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि आरोपी को उनके हवाले कर दिया जाना चाहिए, जिससे उसका हश्र भी महिला की तरह किया जा सके।
वहीं पुलिस ने लोगों को आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
हत्या
पिछले साल सामने आया था श्रद्धा हत्याकांड
दिल्ली में पिछले साल मई में हुए श्रद्धा हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था।
श्रद्धा की हत्या के आरोप उसके लिव-इन पार्टनर आफताब अमीन पूनावाला पर लगे थे।
जांच में सामने आया था कि आफताब ने शादी का दबाव बनाने पर श्रद्धा की गला दबाकर हत्या कर दी और उसके शव के 35 टुकड़े कर फ्रीज में रख दिए। पकड़े जाने से बचने के लिए वह इन टुकड़ों को जंगल में अलग-अलग स्थानों पर फेंकता था।