CF मोटो ने पापिओ XO-1 से उठाया पर्दा, जानिए इसकी खासियत
चीन की बाइक निर्माता कंपनी CF मोटो ने रेट्रो-स्टाइल बाइक पापिओ XO-1 से पर्दा उठा दिया है। यह ब्रांड की मौजूदा मिनी-बाइक पापिओ ST-125 पर आधारित है। यह बाइक चलाना सीखने वाले के लिए अच्छा विकल्प हो सकती है। कंपनी की पापिओ XO-1 की अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में कीमत 1,561 डाॅलर (करीब 1.28 लाख रुपये) है। यह तीन रंग- नेबुला व्हाइट, फायरी रेड और मॉस ग्रीन में उपलब्ध है। इसे भारत में कब बेचा जाएगा, इसका अभी खुलासा नहीं किया है।
LED हेडलैम्प्स का डिजाइन देता है शानदार लुक
पावरट्रेन की बात करें तो पापिओ XO-1 में 125cc लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड, सिंगल-सिलेंडर इंजन है, जो 8,500rpm पर 9.5hp की अधिकतम पावर और 6,500rpm पर 8Nm का अधिकतम टॉर्क पैदा करता है। क्षमता से ज्यादा इसकी स्टाइल ज्यादा प्रभावी है। X और O जैसे आकार में बल्ब पैटर्न के साथ ट्विन LED हेडलैम्प्स इसे शानदार लुक देते हैं। रेट्रो लुक देने के लिए पीछे की तरफ शटर के नीचे ट्विन टेललाइट्स हैं, जो एग्जॉस्ट के ठीक ऊपर लगी हैं।