
अमेरिका: विमान के पिछले हिस्से में आग लगी, 173 यात्री बाल-बाल बचे
क्या है खबर?
अमेरिका के डेनवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बड़ा हादसा हो गया है। यहां मियामी जा रहे अमेरिकन एयरलाइंस के विमान के पिछले हिस्से में आग लग गई। इस दौरान अफरा-तफरी मच गई, लेकिन गनीमत रही कि सभी यात्री सुरक्षित निकाल लिए गए। बताया जा रहा है कि टैक-ऑफ से पहले फ्लाइट 3023 के लैंडिंग गियर में कुछ खराबी आ गई थी। इस दौरान विमान के पिछले हिस्से में आग लग गई।
घायल
6 लोगों को आई मामूली चोटें
घटना भारतीय समयानुसार रात 2.15 बजे की है। एयरलाइन के मुताबिक, यह हादसा बोइंग 737 मैक्स 8 विमान के टायर में खराबी के कारण हुआ है। विमान में 173 यात्री और चालक दल के 6 सदस्य सवार थे। सभी को आपातकालीन स्लाइडर के जरिए बाहर निकाल लिया गया है। हादसे में 6 लोगों को मामूली चोटें आईं, जिनमें से एक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जांच की जा रही है।
बयान
घटना पर एयरलाइंस ने क्या कहा?
अमेरिकन एयरलाइंस ने कहा कि विमान के टायर में तकनीकी खराबी थी, जिसकी वजह से इसे सेवा से हटा लिया गया है। अमेरिकन एयरलाइंस ने एक बयान में कहा, "उड़ान भरने से ठीक पहले विमान के लैंडिंग गियर के एक टायर में 'रखरखाव संबंधी समस्या' आ गई थी। सभी यात्री और चालक दल सुरक्षित रूप से विमान से उतर गए और विमान को हमारी रखरखाव टीम ने निरीक्षण के लिए सेवा से हटा दिया है।"
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें घटना का वीडियो
BREAKING - An American Airlines plane at Denver International Airport was rapidly evacuated after one of its wheels caught fire and passengers and crew fled the aircraft via emergency slide. pic.twitter.com/JoMX2oUypE
— Right Angle News Network (@Rightanglenews) July 26, 2025