
एलन मस्क ने की ट्रंप से नए टैरिफ हटाने की अपील, जानें क्या कुछ कहा
क्या है खबर?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में चीन पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने की चेतावनी दी है।
द वॉशिंगटन पोस्ट के अनुसार, इस बीच टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) एलन मस्क ने ट्रंप से अपील की है कि वे इस फैसले पर दोबारा विचार करें।
मस्क का कहना है कि इतने बड़े टैरिफ से अमेरिकी उपभोक्ताओं और कंपनियों को नुकसान होगा। उन्होंने अमेरिका और यूरोपीय संघ के बीच मुक्त व्यापार की मांग की है।
निशाना
मस्क ने ट्रंप के सलाहकार पर साधा निशाना
मस्क ने ट्रंप के सलाहकार पीटर नवारो पर निशाना साधते हुए उनकी शैक्षणिक योग्यता पर सवाल उठाया और सोशल मीडिया पर कहा कि हार्वर्ड से अर्थशास्त्र में पीएचडी होना फायदे की बात नहीं है।
मस्क के मुताबिक, नवारो जैसे सलाहकार गलत निर्णयों को बढ़ावा दे रहे हैं, जिससे अमेरिका की आर्थिक स्थिति पर असर पड़ सकता है।
व्हाइट हाउस ने इन आलोचनाओं का जवाब देते हुए कहा कि राष्ट्रपति के फैसलों को पूरी टीम मिलकर लागू करती है।
असर
टेस्ला के कारोबार पर टैरिफ का सीधा असर
राजनीतिक बयानबाजी और टैरिफ को लेकर उठे विवाद के कारण बीते कुछ दिनों में टेस्ला के शेयरों में गिरावट आई है।
कई विशेषज्ञों का मानना है कि चीन पर ट्रंप की सख्ती और मस्क की बयानबाज़ी कंपनी की ब्रांड छवि को कमजोर कर रही है।
टेस्ला के शेयर इस समय 233 डॉलर (लगभग 20,000 रुपये) के करीब हैं, जो साल की शुरुआत से करीब 38 प्रतिशत कम हैं। विश्लेषकों ने कंपनी का भविष्य मूल्य अनुमान भी घटा दिया है।