Page Loader
अमेरिका ने चीन से होने वाले आयात पर लगाया 245 प्रतिशत टैरिफ, जानिए क्या है कारण
अमेरिका ने चीन पर लगाया 245 प्रतिशत टैरिफ (फाइल तस्वीर)

अमेरिका ने चीन से होने वाले आयात पर लगाया 245 प्रतिशत टैरिफ, जानिए क्या है कारण

लेखन गजेंद्र
Apr 16, 2025
02:22 pm

क्या है खबर?

अभी तक अमेरिका और चीन के बीच छिड़े टैरिफ युद्ध में खबर आ रही थी कि अमेरिका ने चीन पर 145 प्रतिशत और चीन ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 125 प्रतिशत टैरिफ लगाया है। इस बीच व्हाइट हाउस के एक तथ्य पत्र में यह दावा किया गया है कि चीन को अपनी जवाबी कार्रवाई के परिणामस्वरूप अमेरिका में आयात पर 245 प्रतिशत तक टैरिफ का सामना करना पड़ रहा है। क्या यह सच है? आइए, जानते हैं।

टैरिफ

अचानक कैसे बढ़ गया चीन पर टैरिफ?

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी टैरिफ योजना को काफी शोरगुल के साथ बता चुके हैं, लेकिन चीन पर अचानक 245 प्रतिशत का टैरिफ किसी को हजम नहीं हो रहा है। अभी तक मामले में व्हाइट हाउस की ओर से स्पष्टीकरण नहीं आया है, जबकि अंतरराष्ट्रीय मीडिया में इसे 145 प्रतिशत का टाइपो 245 प्रतिशत बताया जा रहा है। हालांकि, इस नए घटनाक्रम ने अमेरिका और चीन के बीच व्यापार संघर्ष को और बढ़ा दिया है।

बयान

चीन ने 245 प्रतिशत टैरिफ पर क्या कहा?

व्हाइट हाउस के तथ्य पत्र पर 245 प्रतिशत टैरिफ के बारे में चीन भी असमंजस में है। चीनी सरकार के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने इस सवाल पर कहा, "आप अमेरिकी पक्ष से विशिष्ट कर दर के आंकड़े पूछ सकते हैं। चीन ने टैरिफ मुद्दे पर अपनी स्थिति बार-बार बताई है। टैरिफ युद्ध अमेरिका ने शुरू किया था। इसमें कोई विजेता नहीं। चीन इन युद्धों को लड़ना नहीं चाहता, लेकिन डरता भी नहीं।"

टैरिफ

अमेरिका ने चीन पर कितना लगाया है टैरिफ?

पिछले दिनों ट्रंप ने चीनी आयात पर टैरिफ बढ़ाकर 145 प्रतिशत किया था, जिसका जवाब देते हुए चीन ने अमेरिकी वस्तुओं पर 125 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया। इसके बाद दोनों देशों की ओर से नए टैरिफ को लेकर कोई नई जानकारी सामने नहीं आई। हालांकि, अमेरिका ने अन्य देशों पर टैरिफ 90 दिनों के लिए रोक दिया है, लेकिन चीन को कोई राहत नहीं दी है। चीन टैरिफ को लेकर अमेरिका से कोई बातचीत नहीं चाहता।