
डोनाल्ड ट्रंप के 125 प्रतिशत टैरिफ के बाद चीन बोला- बातचीत को तैयार, धमकी सही नहीं
क्या है खबर?
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चीन पर टैरिफ बढ़ाकर 125 प्रतिशत करने पर बीजिंग बौखला गया है। उसने अमेरिका से कहा कि वह बातचीत को तैयार है, लेकिन धमकी ठीक नहीं है।
चीनी वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता हे योंगकियान ने कहा कि चीन की स्थिति स्पष्ट और सुसंगत है, अगर अमेरिका बातचीत करना चाहता है, तो हमारा दरवाज़ा खुला है।
उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच बातचीत आपसी सम्मान और समानता के आधार पर होनी चाहिए।
बयान
धमकी देकर चीन से निपटने का तरीका सही नहीं- प्रवक्ता
प्रवक्ता योंगकियान ने आगे कहा कि दबाव, धमकी और ब्लैकमेल करना चीन से निपटने का सही तरीका नहीं है।
उन्होंने कहा कि व्यापार युद्ध में कोई विजेता नहीं होता और चेतावनी दी कि अगर वाशिंगटन अपने तरीके पर अड़ा रहेगा, तो चीन अंत तक उसी पर कायम रहेगा।
बता दें कि अभी तक चीन की ओर से ट्रंप के टैरिफ पर कोई बयान नहीं आ रहा था। बीजिंग ट्रंप के टैरिफ का जवाब टैरिफ बढ़ाकर दे रहा है।
युद्ध
दोनों देशों के बीच जारी है टैरिफ युद्ध
ट्रंप ने चीन पर पहले 104 प्रतिशत टैरिफ लगाया था, जिसका जवाब देते हुए चीन ने भी अमेरिकी आयात पर टैरिफ तीसरी बार 34 प्रतिशत से बढ़ाकर 84 प्रतिशत कर दिया था।
इसके बाद ट्रंप ने चीन का टैरिफ बढ़ाकर 125 प्रतिशत कर दिया, जो सर्वाधिक था।
ट्रंप ने गुरुवार को सभी देशों पर टैरिफ कार्रवाई 90 दिनों के लिए रोक दी है, जबकि चीन को इससे बाहर रखा है। इससे चीन और बौखला गया है।