
डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनी के बाद अमेरिका ने चीन लगाया 104 प्रतिशत टैरिफ
क्या है खबर?
अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ युद्ध लगातार बढ़ता जा रहा है।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा सोमवार को दी गई चेतावनी के बाद अमेरिका ने मंगलवार को चीन से आयात होने वाले सामान पर 50 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी है।
ऐसे में अब चीन को कुल 104 प्रतिशत टैरिफ चुकाना होगा। बता दें कि ट्रंप की चेतावनी के बाद चीन ने पीछे हटने से इनकार कर दिया था। ऐसे में यह सख्त कदम उठाया गया है।
बयान
व्हाइट हाउस ने जारी किया बयान
फॉक्स बिजनेस की रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव ने कहा है कि चीन ने अपनी जवाबी कार्रवाई को वापस नहीं लिया है इसलिए अतिरिक्त 50 प्रतिशत टैरिफ के साथ कुल 104 प्रतिशत टैरिफ लागू किया जाएगा। यह अतिरिक्त टैरिफ 9 अप्रैल से वसूला जाएगा।
बता दें कि अमेरिका ने मार्च में चीनी सामान पर 20 प्रतिशत टैरिफ लगाया था। उसके बाद गत 2 अप्रैल को 34 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ की घोषणा की थी।
चेतावनी
ट्रंप ने क्या दी थी चेतावनी?
ट्रंप ने 2 अप्रैल चीन पर 34 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाने का ऐलान किया था। इसके जवाब ने चीन ने भी कदम उठाते हुए अमेरिकी सामानों पर 10 अप्रैल से परस्पर 34 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ की घोषणा कर दी।
इस पर सोमवार को ट्रंप ने चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर, चीन 8 अप्रैल तक अपनी कार्रवाई को वापस नहीं लेगा तो उस पर 50 प्रतिशत अतिरक्त टैरिफ लगाया जाएगा। इसी तरह सभी बातचीत खत्म कर दी जाएगी।