
यूबीसॉफ्ट में चीन की कंपनी ने किया 11,000 करोड़ रुपये का बड़ा निवेश
क्या है खबर?
चीन की दिग्गज टेक कंपनी टेनसेंट ने जानी-मानी गेम कंपनी यूबीसॉफ्ट में 1.2 अरब डॉलर (लगभग 11,070 करोड़ रुपये) का निवेश किया है।
इस नए व्यापार में टेनसेंट की हिस्सेदारी लगभग 25 प्रतिशत होगी, जबकि यूबीसॉफ्ट बाकी हिस्से का स्वामित्व रखेगा। यह इकाई असैसिन्स क्रीड, फार क्राई और टॉम क्लैंसी का रेनबो सिक्स जैसी लोकप्रिय गेम फ्रैंचइजी का संचालन करेगी।
टेनसेंट वीडियो गेम के अलावा इंटरनेट सेवाओं के लिए भी जाना जाता है, जिसमें वीचैट शामिल है।
शेयर
यूबीसॉफ्ट के शेयरों में गिरावट
टेनसेंट अब यूबीसॉफ्ट की दूसरी सबसे बड़ी शेयरधारक बन गई है, लेकिन उसकी हिस्सेदारी 10 प्रतिशत से कम है।
यूबीसॉफ्ट अपने प्रमुख गेम जैसे टॉम क्लैंसी का रेनबो और द डिवीजन पर ध्यान केंद्रित करेगा। हाल के वर्षों में नए गेम की देरी और बिक्री में गिरावट के कारण कंपनी के शेयरों का मूल्य कम हुआ है।
हालांकि, असैसिन्स क्रीड शैडोज गेम की लॉन्चिंग से निवेशकों का भरोसा बढ़ा है।
लोकप्रियता
असैसिन्स क्रीड की लोकप्रियता
असैसिन्स क्रीड सीरीज दुनियाभर में 20 करोड़ से अधिक प्रतियां बेच चुकी है।
यूबीसॉफ्ट की आय रिपोर्ट के अनुसार, इस गेम ने 2024 तक लगभग 4 अरब यूरो (लगभग 36,800 करोड़ रुपये) का राजस्व अर्जित किया।
हालांकि, हाल के गेम प्रशंसकों की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं। टेनसेंट के लिए यह निवेश गेमिंग फ्रैंचाइज से अधिक मुनाफा कमाने का एक अवसर है, क्योंकि असैसिन्स क्रीड की लोकप्रियता दुनियाभर में बनी हुई है।