
महिला ने 80 फ्लैट के ताले तोड़कर दोस्तों को बेचे, करोड़ों की ठगी को दिया अंजाम
क्या है खबर?
लोग फ्लैट खरीदने में अपने सालों की जमापूंजी लगा देते हैं, लेकिन क्या हो अगर आपका फ्लैट कोई धोखे से छीन ले?
चीन की एक शातिर महिला ने ऐसा ही हैरतअंगेज कारनामा किया है, जिसके बारे में जानकर सभी भौचक्के रह गए हैं।
दरअसल, इस महिला ने करीब 80 लोगों के फ्लैट के ताले तोड़े, उन्हें बदला और सभी को बड़ी ही चतुराई से बेच दिया।
आज हम आपको बताएंगे कि इस महिला ने इस अपराध को कैसे अंजाम दिया।
जीवन
फिजूलखर्ची की आदत ने बना दिया था कंगाल
गांसू प्रांत की रहने वाली वांग वेई इस वारदात की मास्टर माइंड है। 2017 में उसकी शादी चेंग नाम के व्यक्ति से हुई थी।
वांग की फिजूलखर्ची की आदतों के चलते यह जोड़ा क्रेडिट कार्ड के कर्ज के तले दब गया था। वित्तीय बोझ को कम करने के लिए चेंग ने सालों तक कंजूसी में जीवन बिताया।
हालांकि, उन्हें इस बात का बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि उनकी पत्नी 2019 से परिवार के सदस्यों के साथ ठगी कर रही है।
मामला
इस तरह बेची थी सारी संपत्तियां
यही समय था जब वांग को एक स्थानीय कंपनी के बारे में पता चला, जो पुराने घरों के लिए नए मालिक तलाश रही थी।
इस शातिर महिला ने फोटोशॉप की मदद से संपत्तियों के प्रमाण-पत्र और फर्श योजना में बदलाव किए।
इसके बाद, उसने ताला बनाने वालों को जाली दस्तावेज दिखाकर 80 फ्लैटों के ताले भी बदलवा दिए। एक बार जब वांग के पास सभी चाबियां आ गईं तब उसने सभी संपत्तियों को कम कीमतों पर बेच दिया।
बेचना
ठगी करके कमा लिए 28 करोड़ रुपये
वांग ने अपने 42 रिश्तेदारों और दोस्तों को अपने जाल में फंसाया और उन्हें सभी संपत्तियां बेंच दीं। उसने 1.28 करोड़ रुपये की कीमत वाले फ्लैट को 70 लाख रुपये में बेचकर मुनाफा कमाया।
5 सालों में उसने अपनी चाची, अपने पति की बहन और दोस्तों सहित कई रिश्तेदारों को ठगा और कुल 28 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली।
इस दौरान वांग सारा पैसा हार्बिन के रहने वाले एक पुरुष लाइव-स्ट्रीमर झांग झेन को भेजती थी।
भंडाफोड़
पति को नहीं थी वांग के कारनामों की खबर
वांग के इस धंधे के बारे में उसके परिवार वालों और पति को कानों कान खबर तक नहीं थी। उसका पति तब भी अपने कर्ज चुका रहा था और कंजूसी की जिंदगी जी रहा था।
पकड़े जाने पर झांग और लाइव-स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने चोरी की गई धनराशि को बरामद करने के लिए पुलिस के साथ हाथ मिला लिया।
जानकारी के मुताबिक, अब तक करीब 9 करोड़ रुपये बरामद किए जा चुके हैं।