Page Loader
जापान: आग लगने से रोकना पड़ा एप्सिलॉन S रॉकेट का परीक्षण, सामने आया वीडियो 
जापान ने आग लगने के कारण एप्सिलॉन S रॉकेट का परीक्षण रोक दिया (तस्वीर: एक्स/@MarioNawfal)

जापान: आग लगने से रोकना पड़ा एप्सिलॉन S रॉकेट का परीक्षण, सामने आया वीडियो 

Nov 26, 2024
02:48 pm

क्या है खबर?

जापान की अंतरिक्ष एजेंसी ने परीक्षण स्थल पर आग लगने के बाद मंगलवार को एप्सिलॉन S रॉकेट के लिए इंजन दहन परीक्षण को स्थगित कर दिया। इससे रॉकेट की मार्च के अंत में निर्धारित लाॅन्चिंग आगे बढ़ा सकती है और राष्ट्रीय अंतरिक्ष कार्यक्रम में और देरी का कारण बन सकती है। जानकारी के अनुसार, यह घटना दक्षिण-पश्चिमी जापान के तनेगाशिमा अंतरिक्ष केंद्र में हुई। दहन परीक्षण शुरू होने के तुरंत बाद एक विस्फोट हुआ और आग की लपटे उठने लगी।

कारण 

असामान्य दहन के कारण लगी आग 

जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी (JAXA) ने कहा कि इंजन परीक्षण में प्रज्वलन के 49 सेकेंड बाद दहन असामान्यता का सामना करना पड़ा। इसमें कहा गया है कि राॅकेट के बाहर किसी तरह की क्षति का कोई संकेत नहीं मिला। मुख्य कैबिनेट सचिव योशिमासा हयाशी ने कहा, "JAXA समस्या के कारणों की गहन जांच करेगा और जवाबी उपायों पर विचार करेगा।" उन्होंने कहा कि जापान के अंतरिक्ष अभियान की स्वायत्तता सुनिश्चित करने के लिए रॉकेट विकास अत्यंत महत्वपूर्ण है।

योजना 

पहले भी विफल हो चुके हैं परीक्षण 

एप्सिलॉन S रॉकेट को जापानी एजेंसी IHI की एयरोस्पेस इकाई के साथ मिलकर एप्सिलॉन श्रृंखला के अगली जनरेशन मॉडल के रूप में विकसित किया जा रहा है। इस रॉकेट को मार्च के अंत तक अपनी पहली उड़ान भरने के लिए तैयार किया गया था। लागत-प्रतिस्पर्धी छोटे रॉकेट विकसित करने के जापान के प्रयास का हिस्सा एप्सिलॉन S को 16 महीने पहले भी इंजन परीक्षण में विफलता का सामना करना पड़ा था। इस कारण इसकी लाॅन्चिंग में देरी हो रही है।

ट्विटर पोस्ट

परीक्षण साइट पर आग लगने का वीडियो आया सामने