
डोनाल्ड ट्रंप का ऐलान- टैरिफ वापस नहीं लेगा अमेरिका, यह देश को अमीर बनाएगा
क्या है खबर?
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन खबरों को खारिज कर दिया, जिसमें कहा जा रहा था कि अमेरिका चीन को छोड़कर अन्य देशों में टैरिफ योजना 90 दिन के लिए टालेगा।
ट्रंप ने कहा कि वह अपने टैरिफ एजेंडे पर रोक नहीं लगाएंगे और न ही विचार कर रहे हैं। हालांकि, कई देश सौदा करने के लिए आ रहे हैं, जो निष्पक्ष होंगे।
उन्होंने संकेत दिया कि वह अपने घरेलू आर्थिक एजेंडे के अनुरूप बातचीत के लिए तैयार हैं।
टैरिफ
देश को बहुत अमीर बना देगा- ट्रंप
ट्रंप ने मीडिया से कहा कि टैरिफ बना रहेगा, जो उनके आर्थिक एजेंडे का एक "बहुत महत्वपूर्ण" हिस्सा थे।
ट्रंप ने कहा कि स्थायी टैरिफ हो सकते हैं और बातचीत भी हो सकती है, क्योंकि टैरिफ से हटककर भी कुछ चीजें हैं जिनकी हमें जरूरत है।
उन्होंने, क्या देशों के लिए अपने टैरिफ को 10 प्रतिशत बेसलाइन से कम करना संभव होगा? सवाल को टाल दिया और कहा कि टैरिफ इस देश को बहुत अमीर बना देगा।
विरोध
ट्रंप ने यूरोपीय संघ को निशाने पर लिया
ट्रंप ने पत्रकारों से कहा कि यूरोपीय संघ ने कारों और औद्योगिक वस्तुओं पर टैरिफ को शून्य करने का प्रस्ताव दिया है।
उन्होंने कहा कि पिछले सालों में यूरोपीय संघ बहुत सख्त रहा और उसका गठन व्यापार में अमेरिका को नुकसान पहुंचाने के लिए किया गया था।
उन्होंने कहा कि अमेरिका के खिलाफ एक एकीकृत ताकत बनाने के लिए यूरोपीय संघ ने साथ मिलकर काम किया, संघ के साथ हमारा घाटा 350 अरब डॉलर का है, जो खत्म होगा।
जानकारी
अफवाह से हल्का सुधर गया था बाजार
जब यह खबर सामने आई कि ट्रंप प्रशासन चीन को छोड़कर अन्य देशों पर टैरिफ 90 दिनों के लिए स्थगित करेगा, तो वित्तीय बाजारों में 3 प्रतिशत से अधिक की रिकवरी हुई, लेकिन जैसे प्रशासन ने स्पष्टीकरण दिया, उससे बाजार दोबारा गिरना शुरू हो गया।