अमेरिका में रिकॉर्ड स्तर पर दैनिक मामले, जानिए दुनियाभर में कैसे कहर ढा रहा ओमिक्रॉन
दुनियाभर में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट का कहर जारी है और कई देशों रोजाना रिकॉर्ड नए मामले सामने आ रहे हैं। अमेरिका में तो दैनिक मामलों ने पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और अस्पताल में भर्ती लोगों की संख्या भी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। यूरोप के देशों में भी कुछ ऐसी ही स्थिति है और जहां भी मामलों को नियंत्रित करना मुश्किल हो रहा है। आइए जानते हैं कि ओमिक्रॉन कैसे कहर बरपा रहा है।
अमेरिका में टूटे सभी रिकॉर्ड
अमेरिका में सोमवार को 11.30 लाख नए मामले सामने आए जो अब तक महामारी के दौरान किसी भी देश में एक दिन में सामने आए सबसे अधिक मामले हैं। इससे पहले 3 जनवरी को भी अमेरिका में 10 लाख से अधिक संक्रमित मिले थे। अमेरिका में अस्पताल में भर्ती लोगों की संख्या भी अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई है और अभी 1.35 लाख मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। जनवरी में 1.32 लाख मरीज भर्ती थे।
फ्रांस में अप्रैल, 2021 के बाद भर्ती लोगों की संख्या में सबसे बड़ी वृद्धि
फ्रांस में भी ओमिक्रॉन के कारण बड़ी संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं और कुछ दिन पहले यहां दैनिक मामले एक लाख से अधिक हो गए थे। फ्रांस में पिछले 24 घंटे में अस्पताल में भर्ती लोगों की संख्या में 767 की वृद्धि हुई और देशभर के अस्पतालों में अभी 22,749 मर्जी भर्ती हैं। ये अप्रैल के बाद देश में एक दिन में भर्ती लोगों की संख्या में सबसे बड़ी वृद्धि है।
UK में पड़ रही अस्पताल के स्टाफ की कमी
यूनाइटेड किंगडम (UK) में भी कोरोना वायरस का कहर जारी है और यहां रविवार को 1.41 लाख नए मामले सामने आया। देश में कुछ दिन पहले तक रोजाना रिकॉर्ड दो लाख से अधिक संक्रमित मिल रहे थे। देश को ओमिक्रॉन और डेल्टा के कारण आई संक्रमण की इस लहर की वजह से परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है और स्वास्थ्यकर्मियों के संक्रमित होने के कारण अस्पतालों को स्टाफ की कमी पड़ रही है।
इटली में भी दो लाख तक पहुंचे दैनिक मामले
कोरोना वायरस महामारी की पहली लहर में बुरी तरह से प्रभावित होने वाले इटली में भी ओमिक्रॉन का कहर जारी है और यहां दैनिक मामले दो लाख के आंकड़े को भी छू चुके हैं। रविवार को यहां 1.55 लाख मामले सामने आए। देश में मौतों की संख्या भी थोड़ी बढ़ी है और रोजाना 150 से 200 मरीजों की मौत हो रही है। देश की सरकार ने सख्ती दिखाते हुए वैक्सीन न लगवाने वाले लोगों पर कड़ी पाबंदियां लगाई हैं।
ऑस्ट्रेलिया में कुल 10 लाख मामले, आधे पिछले एक हफ्ते में सामने आए
दो साल तक खुद को कोरोना वायरस के काफी हद तक बचा कर रखने वाले ऑस्ट्रेलिया में भी ओमिक्रॉन वेरिएंट "धूम" मचा रहा है। देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 लाख के आंकड़े को पार कर गई है और स्थिति यह है कि इसमें से आधे यानि पांच लाख से अधिक मामले पिछले एक हफ्ते में सामने आए हैं। हालांकि देश में मौतें अभी भी कम बनी हुई हैं और कुल 2,387 लोगों की मौत हुई है।