कोरोना वायरस: फ्रांस में बीते दिन 1 लाख से अधिक नए मामले, बूस्टर खुराक की सिफारिश
कोरोना वायरस के नए ओमिक्रॉन वेरिएंट के प्रकोप के बीच फ्रांस में शनिवार को लगातार तीसरे दिन रिकॉर्ड नए मामले सामने आए। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, देश में बीते दिन 104,611 नए मामले सामने आए जो अब तक देश में एक दिन में सामने आए सबसे अधिक नए मामले हैं। प्रशासन ओमिक्रॉन के प्रसार को लेकर चिंता में है और कई इलाकों में ओमिक्रॉन को रोकने के लिए
4 दिसंबर को पहली बार फ्रांस में सामने आए थे 50,000 दैनिक मामले
फ्रांस में कोरोना के संक्रमण में कितनी तेजी से उछाल आया है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 4 दिसंबर को देश में पहली बार 50,000 नए मामले सामने आए थे। इसके बाद से ही दैनिक मामले लगातार बढ़ रहे हैं और अब इन्होंने एक लाख का आंकड़ा भी पार कर लिया है। जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार, फ्रांस में अब तक 91.92 लाख लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 1,23,531 मौतें हुई हैं।
सोमवार को बढ़ते मामलों को लेकर उच्चस्तरीय बैठक करेंगे राष्ट्रपति मैक्रों
फ्रांस में अधिकारी ओमिक्रॉन के बढ़ते प्रकोप को लेकर चिंतिंत हैं और राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और उनकी सरकार के कुछ प्रमुख कैबिनेट मंत्री सोमवार को इस मुद्दे पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक करेंगे। इसमें कोविड संबंधी नए प्रोटोकॉल्स पर भी चर्चा की जाएगी।
सरकार ने की लोगों से बूस्टर खुराक लगवाने की अपील
कोरोना वायरस और ओमिक्रॉन पर काबू पाने के लिए फ्रांस के स्वास्थ्य प्राधिकरण ने लोगों से दूसरी खुराक के तीन महीने बाद बूस्टर खुराक लगवाने की सिफारिश भी की। इसके अलावा सरकार वैक्सीनेटेड लोगों को जारी किए गए हेल्थ पास को बूस्टर खुराक लगवाने पर ही वैध माने जाने की तैयारी भी कर रही है। रेस्टोरेंट्स और कैफे जैसे सार्वजनिक स्थलों और अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए इस पास की जरूरत पड़ती है।
फ्रांस के कुछ इलाकों में लगाई गईं पाबंदियां
फ्रांस के कुछ इलाकों से बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए पाबंदियां लगाना भी शुरू कर दिया है। ऐसे ही एक इलाके सैवोई में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। आदेश के अनुसार, न केवल इनडोर सार्वजनकि स्थलों पर बल्कि पार्क जैसे खुले सार्वजनिक स्थलों पर भी मास्क पहनना अनिवार्य होगा। उसका यह आदेश पड़ोसी देश इटली से मिलता-जुलता है। यहां भी बढ़ते मामलों के कारण मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है।
UK में भी ओमिक्रॉन और डेल्टा वेरिएंट्स का कहर
फ्रांस के अलावा यूरोप के अन्य देशों में भी कोरोना वायरस का प्रकोप देखने को मिल रहा है। यूनाइटेड किंगडम (UK) सबसे अधिक प्रभावित हुआ है और यहां बीते तीन दिन से एक लाख से अधिक नए मामले सामने आए रहे हैं। शुक्रवार को यहां 1,22,186 नए मामले सामने आए। देश में संक्रमण की इस भीषण लहर के लिए डेल्टा और ओमिक्रॉन वेरिएंट्स जिम्मेदार हैं। लंदन में तो ओमिक्रॉन सबसे हावी वेरिएंट बन भी चुका है।