अमृतसर: इटली से आई एक ही उड़ान के 150 यात्री निकले कोरोना वायरस से संक्रमित
क्या है खबर?
भारत में ओमिक्रॉन वेरिएंट के आने के बाद बढ़ी कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। प्रतिदिन दोगुनी संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं।
इसी तरह विदेशों से आने वाले लोगों के भी संक्रमित मिलने का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को पंजाब में इटली से आई एक उड़ान के 150 यात्रियों को कोरोना संक्रमित पाया गया है।
मिलान से अमृतसर आई नॉइस एयरलाइन की इस उड़ान में कुल 290 यात्री सवार थे।
बयान
सभी यात्रियों को संस्थागत क्वारंटाइन में भेजा- हवाई अड्डा निदेशक
इंडिया टुडे के अनुसार, अमृतसर अवाई अड्डे के निदेशक वीके सेठ ने बताया कि नॉइस एयरलाइन की उड़ान 290 यात्रियों को लेकर पहुंची थी। यहां सभी यात्रियों का RT-PCR टेस्ट किया गया था। जिसमें अब तक 150 यात्रियों के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है।
उन्होंने बताया कि संक्रमित मिले सभी यात्रियों को संस्थागत क्वारंटाइन में भेज दिया गया है। अन्य यात्रियों की भी रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है। संक्रमितों की संख्या बढ़ सकती है।
पृष्ठभूमि
गुरुवार को इटली से आई उड़ान में संक्रमित मिले थे 125 यात्री
बता दें कि इससे पहले गुरुवार को इटली के मिलान से अमृतसर पहुंची आई इस चार्टर्ड उड़ान में भी कुल 125 यात्रियों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था। उस उड़ान में कुल 179 यात्री सवार थे। ऐसे में करीब 70 प्रतिशत यात्री संक्रमित मिले थे।
उन सभी यात्रियों को भी संस्थागत क्वारंटाइन में भेजा गया है। ऐसे में एक दिन बाद ही 150 और यात्रियों के संक्रमित मिलने से राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
टेस्टिंग
देशभर में अवाई अड्डों पर की जा रही है कड़ी टेस्टिंग
अमृतसर में इटली के यात्री ऐसे समय पर संक्रमित पाए गए हैं जब ओमिक्रॉन वेरिएंट के खतरे के कारण देशभर के एयरपोर्ट्स पर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की कड़ी टेस्टिंग की जा रही है।
अमृतसर हवाई अड्डे पर भी कुछ ऐसी ही स्थिति है और इसके कारण यात्रियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
यहां से सामने आए वीडियोज में यात्रियों को बाहर निकलने और सुरक्षाकर्मियों को उन्हें रोकने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है।
कदम
केंद्र सरकार ने विदेशी यात्रियों के लिए अनिवार्य किया होम क्वारंटाइन
इटली से आई दो उड़ानों में बड़ी संख्या में यात्रियों के संक्रमित मिलने के बाद केंद्र सरकार ने शुक्रवार को विदेशी यात्रियों के लिए संशोधित गाइडलाइंस जारी करते हुए सभी यात्रियों के लिए सात दिन का होम क्वारंटाइन अनिवार्य किया है।
इसके अलावा सात देशों को जोखिम श्रेणी वाले देशों की सूची में शामिल है। इटली पहले से इस सूची में शामिल है। ऐसे में यहां से आने वाले यात्रियों का आवश्यक रूप से RT-PCR टेस्ट किया जा रहा है।
संक्रमण
पंजाब और भारत में क्या है कोरोना संक्रमण की स्थिति?
पंजाब में गुरुवार को संक्रमण के 2,379 नए मामले सामने आए थे और पांच मरीजों की मौत हुई थी।
इसके साथ वहां संक्रमितों की कुल संख्या 6.11 लाख पर पहुंच गई है। इनमें से 16,622 की मौत हो चुकी है।
इसी तरह भारत में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 1,17,100 नए मामले सामने आए और 302 मरीजों की मौत हुई।
देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3,52,26,386 हो गई है। इनमें से 4,83,178 लोगों की मौत हुई है।