बूस्टर खुराक के तौर पर ओमिक्रॉन के खिलाफ अधिक एंटीबॉडीज पैदा करती है कोविशील्ड- स्टडी
एस्ट्राजेनेका की कोरोना वायरस वैक्सीन 'वैक्सजेवरिया' (भारत में कोविशील्ड) बूस्टर खुराक के तौर पर ओमिक्रॉन वेरिएंट के खिलाफ अधिक एंटीबॉडीज पैदा करती है। कंपनी ने ट्रायल के दौरान सामने आए शुरूआती डाटा के आधार पर गुरूवार को ये जानकारी दी। कंपनी ने कहा कि वैक्सीन की बूस्टर खुराक ओमिक्रॉन के साथ-साथ बीटा, डेल्टा, गामा और अल्फा जैसे अन्य अधिक संक्रामक वेरिएंट्स के खिलाफ भी अधिक मात्रा में एंटीबॉडीज पैदा करती है।
अन्य वैक्सीनों की दो खुराकों के बाद भी मजबूत इम्युनिटी पैदा करती है वैक्सजेवरिया
वैक्सजेवरिया को विकसित करने वाले ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के समूह के प्रमुख एंड्रयू पोलार्ड ने ट्रायल के शुरूआती नतीजों की जानकारी देते हुए कहा, "ये स्टडी दिखाती है कि वैक्सजेवरिया की ही दो खुराकों या अन्य वैक्सीनों की दो खुराकों के बाद वैक्सजेवरिया की तीसरी खुराक कोविड-19 के खिलाफ मजबूत इम्युनिटी पैदा करती है।" बूस्टर खुराक को लेकर किए जा रहे ट्रायल से कंपनी ने ये पहला डाटा शेयर किया है।
दुनियाभर के रेगुलेटर्स को डाटा सबमिट करेगी एस्ट्राजेनेका
कंपनी ने कहा कि बूस्टर खुराक की सख्त जरूरत को देखते हुए वो इस डाटा को दुनियाभर में रेगुलेटर्स के सामने सबमिट करेगा। कंपनी ने कहा कि ये डाटा तीसरी खुराक के समर्थन में सामने आते सबूतों की कड़ी का हिस्सा हैं। बता दें कि कंपनी ने पिछले महीने अपनी वैक्सीन की तीसरी खुराक को लेकर कुछ लैब स्टडीज भी की थीं जिनमें इसे ओमिक्रॉन के खिलाफ प्रभावी पाया गया था।
ब्रिटेन में हुए ट्रायल में भी प्रभावी पाई गई थी एस्ट्राजेनेका वैक्सीन की बूस्टर खुराक
गौरतलब है कि दिसंबर में ब्रिटेन में हुए एक ट्रायल में भी पाया गया था कि उसकी या फाइजर वैक्सीन की दो खुराकों के बाद बूस्टर खुराक के तौर पर दिए जाने पर एस्ट्राजेनेका वैक्सीन अधिक संख्या में एंटीबॉडीज पैदा करती है। हालांकि इसी स्टडी में सामने आया था कि फाइजर और मॉडर्ना की mRNA वैक्सीनें बूस्टर के तौर पर अधिक कारगर हैं और ये सबसे अधिक संख्या में एंटीबॉडीज पैदा करती हैं।
ओमिक्रॉन वेरिएंट को रोकने में अहम साबित हो सकती है बूस्टर खुराक
बता दें कि ओमिक्रॉन वेरिएंट के प्रसार को रोकने में बूस्टर खुराक को बेहद अहम माना जा रहा है। ये वेरिएंट दो खुराकों से पैदा होने वाली इम्युनिटी को काफी हद तक मात देने में कामयाब रहता है, हालांकि शुरूआती सबूतों में बूस्टर खुराक के इसके खिलाफ पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करने के सबूत मिले हैं। ब्रिटेन में हुई एक स्टडी में सामने आया था कि बूस्टर खुराक अस्पताल में भर्ती होने के खतरे को 88 प्रतिशत कम कर देती है।